भक्ति भाव ओर श्रद्धा से की जा रही है सिद्धों की आराधना

0
3

दिनांक 7 मार्च से 14 मार्च तक होगा सिद्ध चक्र महामंडल विधान

कोटा (राजस्थान)
अष्टानिका महापर्व के पावन अवसर पर दिगंबर जैन मंदिर विज्ञान नगर में सिद्ध चक्र मंडल विधान का भव्य आयोजन चल रहा है इस आयोजन के तहत पंडित उदय शास्त्री जी के निर्देशन में पूजन अर्चन की मांगलिक क्रियाएं सम्पन्न की जा रही है ।दिनांक 7 मार्च से 14 मार्च तक सिद्धौ की आराधना सिद्ध चक्र महामंडल के अंतर्गत की जा जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष राजमल पाटौदी ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि को जानकारी देते हुवे बताया कि आज तीसरी दिवस पर 64 अर्ध समर्पित करके आराधना की गई। सायंकाल भव्य आरती और पंडित उदय शास्त्री के प्रवचन नियमित रूप से अदभुत धर्म प्रभावना के साथ हो रहे हैं महामंत्री अनिल ठौरा ने बताया कि श्रीमती अनीशा जैन अपनी संगीत की सुमधुर स्वर लहरियों से सब को मंत्र मुग्ध कर रही है वहीं सौधर्में इंद्र का पुण्यार्जन श्रीमान त्रिलोक जैन लुहाड़िया रेखा लुहाड़िया द्वारा किया गया है आज अर्ध समर्पित करने वालों में विशेष रूप से पीके हरसोरा श्री रितेश सेठी पारस धनोपिया श्री बाबूलाल जैन श्री महावीर जैन अजमेरा सीताराम जैन पदम हरसोरा आदि लोग उपस्थित थे ।पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार एवं श्रीमति सारिका जैन ने स्वयं जाकर के इंद्र इंद्रियों के साथ खूब भक्ति नृत्य का प्रभु की आराधना की।
प्रस्तुति
पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here