भक्तांबर स्तोत्र के 48 दिवसीय पाठ का मंडल विधान करके संपन्न हुआ

0
63

रविवार 10 मार्च 2023 कस्बे के बीचो,, बीच दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी तेरा पंथ जैन मंदिर में 288 दिनों से शाय काल 48 दीपकों को जलाकर बारी-बारी से क्या भक्तामर स्तोत्र का उच्चारण कर भक्तों द्वारा दीपक चढ़ाए गए
इससे पूर्व समाज के सृष्टि छह लोगों ने 48 दिनों के पाठ संपन्न कराया
1 सृष्टि मिनटेश जैन गुढा वाला
2 सृष्टि कैलाश जैन एडवोकेट
3 संजय कुमार जैन मारवाड़ा नैनवा
4 जैन समाज द्वारा सामूहिक
5 धर्मचंद जैन ठग नैनवा
6 सूरजमल जैन सोगानी एडवोकेट नैनवा
आगे भी जिनालय में यह पाठ नियमित चल रहे हैं
प्रातः जिनालय में 8:00 बजे नित्य नियम पूजन अभिषेक शांति धारा के पश्चात भक्तामर स्तोत्र का मंडल विधान संपन्न हुआ जिसमें 48 श्री फल चढ़ाकर पंडित नरेंद्र कुमार शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया
महिलाओं द्वारा बीच-बीच में नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई
एक बार आओ महावीर मारे फावड़ा ताकि घणी करूंगी मनवार पधारो म्हारी आंगनिया
जिनालय में 1008 भगवान पारसनाथ की अद्भुत प्रतिमा के दर्शन मात्र से भक्तों में अटूट श्रद्धा एवं विश्वास बना हुआ है इस कारण ही भक्तों ने बताया की भक्तामर के पाठ नियमित प्रतिदिन हो रहे हैं
मंडल विधान का सौभाग्य सृष्टि सूरजमल मुजिब जयंत मयंक सोगानी परिवार द्वारा पुण्य प्राप्त किया गया

मंदिर के सृष्टि गण नरेंद्र भरनी वाला राहुल कटारिया कैलाश बजाज वीरेंद्र कासलीवाल अनिल शाह राजेंद्र जैन महावीर सरावगी आशीष मोडीका का
महिलाओं में श्रीमती मंजू जैन धापडधीगा कमला गुढा वाला विना शाह विमला साह निशा जैन चित्रा ठोलिया इंद्रा ढोलिया संतोष बजाज अंजु मोडीका हेमा जैन धापडधीगा आदि
महिला ने विधान में बैठकर धर्म लाभ प्राप्त किया

,महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here