भक्तामर स्तोत्र पाठ के दीपक चढ़ाने पर परिवार में मंगल ही मंगल होता है

0
5

नैनवा जिला बूंदी 24 दिसंबर मंगलवार को नेमिनाथ तीर्थ क्षेत्र पर आचार्य सुनील सागर महाराज के परम पवन सिंह से सुलझा प्रकाश सागर जी महाराज के सानिध्य में प्रतिदिन परिवार जनों द्वारा भक्तामर के 48 दीपक जलाकर चढ़ाए जाते हैं मोहनलाल जैन मारवाड़ा जानकारी देते बताया इस क्षेत्र पर प्रतिदिन शाय कॉल 48 दीपकों का पाठ संपन्न होता है
प्रातकाल शांति धारा शाम को 48 दीपकों से महा आरती करने का सौभाग्य सेष्टि अमोलक चंद जैन राकेश जैन का ककोड निवासी ने यह सौभाग्य प्राप्त किया है
क्षुल्लक सुप्रकाश सागर जी महाराज ने बताया यह भक्तामर स्तोत्र ऐसा महामंत्र है कि इसके प्रभाव से मांगी तुंगी महाराज को 48 तालो में बंद करने पर भी इस मंत्र के स्मरण से ताले टूट कर मुनि बाहर आ गए थे आज जो परिवार जन इस स्तोत्र के पाठ का लाभ प्राप्त कर रहे हैं उनके परिवार में सदा ही मंगल ही मंगल होना मुनि ने बताया इस भयंकर सर्दी में भी अनेकों परिवार जन नेमिनाथ तीर्थ क्षेत्र पर पहुंचकर पाठ का धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं
आज 25 दिसंबर को प्रातः शांति धारा का सौभाग्य एवं शाम महा आरती 48 दीपों का करने का सौभाग्य क्षुल्लक श्री के ग्रस्त परिवारजनों की ओर से संपन्न होंगे
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here