भजन हमारे भाग्य आपका प्रतीयोगीता सम्पन्न हुई राजेश जैन दद्दू इंदौर

0
2

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप इंदौर मैन द्वारा कांच मंदिर में दशलक्षण महापर्व के सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में आयोजित प्रतियोगिता_भजन हमारे भाग्य तुम्हारे कांच मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि कार्यक्रम संचालन ग्रुप अध्यक्षा रुचिता सेठी एवं सचिव रीना जैन ने किया । इस प्रतियोगिता में पूरा वातावरण प्रभु भक्ति मैं लीन हो गया । मेन ग्रुप के तेज कुमार दीपाली पाटोदी एवं श्री राजेश पांड्या ने अपनी सुमधुर आवाज में भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को भक्ति में भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में_जैन आश्रम की बालिकाओं द्वारा सुंदर भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसका साथ मेनग्रुप की सांस्कृतिक सचिव डॉली मनमोहन झांझरी एवं भारत अंशु जैन ने दिया । कार्यक्रम के विशेष सहयोगी_ सुरेश मीणा जैन मेहता और मुख्य अतिथि कमलेश कासलीवाल अमित कासलीवाल प्रदीप चौधरी__ योगेश टोंग्या राजेश अनुपमा जैन ।दीप प्रज्वलन प्रिंसिपल टोंगिया सुरेश मेहता प्रदीप गंगवाल राकेश विनायक संजय पापड़ीवाला इंदर सेठी -राजेश स्नेहा जैन भुपेंद्र जैन द्वारा किया गया ।
इस प्रतियोगिता में प्रथम मोक्ष की प्राप्ति राजेश जैन , अवनी रौनक सेठी को प्राप्त हुई_।आभार सुशील पांड्या ने माना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here