जयपुर में जैनाचार्य 108 श्री पुलक सागर जी गुरुदेव के मंगल आशीर्वाद से संचालित पुलक मंच परिवार मानसरोवर के तत्वावधान में मानव सेवा व जीव दया कार्यक्रम के तहत भगवान श्री महावीर विकलांग समिति प्रांगण में हुआ निःशुल्क जयपुर फुट वितरण का कार्यक्रम आयोजित
फागी संवाददाता
जयपुर में जैनाचार्य 108 श्री पुलक सागर जी गुरुदेव के मंगल मेंआशीर्वाद से दिनांक 05 जनवरी 2025, रविवार को प्रातः 10 बजे मानव सेवा व जीव दया धर्म कार्यक्रम के तहत निःशुल्क जयपुर फुट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में समाज सेवी दीपक पहाड़िया ने बताया की पुलक मंच के पुरुष विंग के अध्यक्ष श्री ज्ञान बिलाला व महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन जैन ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के निदेशक व पूर्व डिप्टी गवर्नर भारतीय रिजर्व बैंक डॉक्टर डी आर मेहता सा ने की,कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी श्री अक्षय जी, अरुण जी जैन दिल्ली वालों का परिवार मानसरोवर, जयपुर निवासी रहे जिन्होंने अपने पूज्य पिताजी स्व. श्री सुरेश जी व पूज्य माताजी स्व. श्रीमती चंदा देवी जी के जन्मदिवस के अवसर पर 21 असहाय निःशक्त जनो को जयपुर फुट प्रदान किये जाने हेतु सहयोग किया। संस्था के निदेशक श्री मेहता ने जयपुर फुट लगाए जाने की पूरी प्रक्रिया समझाई व बताया कि जयपुर फुट से करोड़ो लोगो के जीवन मे नई ऊर्जा का संचार हुआ है आज वो अपना रोजगार और परिवार का पालन पोषण कर रहे है। आज जयपुर फुट ने देश की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। समस्त पुलक मंच परिवार, मानसरोवर जयपुर के सदस्य गणों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते हुए सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर पुलक मंच की राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती पूनम विनायका व राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री श्री अशोक जैन विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान