भगवान शांतिनाथ की भक्ति से कमल जैन दिल्ली का हुआ ट्यूमर रोग खत्म

0
126

19 अक्टूबर शनिवार 2024
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी राजस्थान में विराजमान परम पूज्य भारत गौरव श्रमणी गणिनी आर्यिका गुरुमां 105 विज्ञाश्री माताजी ससंघ सान्निध्य में भक्ति का आनंद लेने का पुण्य अवसर कोटा के भक्तों ने प्राप्त किया। प्रतीक जैन सेठी ने बताया की श्री शांतिनाथ भगवान की चालीसा एवं शांति मंत्र की जाप का साक्षात चमत्कारिक फल कई भक्तों के जीवन में घटित हुआ। दिल्ली चांदनी चौक के कमल जैन को डॉक्टर ने ट्यूमर का ऑपरेशन करने के लिए बताया था। अपनी परेशानी को लेकर वह गुरु चरणों में पहुंचा। पूज्य गुरुमां ने उसे भक्ति भाव के साथ शांतिनाथ भगवान की शांतिधारा चालीसा एवं माला करने के लिए कहा। गुरु वचनों को शिरोधार्य करते हुए उसने विज्ञातीर्थ में विराजमान अतिशयकारी श्री शांतिनाथ भगवान की भक्ति आराधना की। प्रतीक जैन सेठी ने बताया की तीन दिन बाद वह डॉक्टर के पास पहुंचा। जांच करवाई,तो डॉक्टर ने कहा भाई साहब आप तो बिल्कुल ठीक हो चुके हो,यह क्या चमत्कार है। तो उसने कहा यह भगवान शांतिनाथ की भक्ति एवं पूज्य गुरु मां का आशीर्वाद ही था मेरे ऊपर जो मेरा ट्यूमर ठीक हो गया है।
महावीर कुमार जैन सरावगी जैनगजट संवाददाता नैनवा **जिला बूंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here