भगवान पार्श्वनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याण मनाया

0
4

राजेश जैन दद्दू
इंदौर

जैन धर्म के 23 तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ स्वामी के मोक्षकल्याणक महोत्सव*तीर्थ स्वरूप आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में मोक्षसप्तमी के पावन अवसर पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया । भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण दिवस पर प्रथम निर्वाण लाड्डू चढ़ाने का सौभाग्य डॉ जैनेन्द्र जैन राजेश जैन दद्दू परिवार दीव्यती निर्माण लाडू राकेश कुमार माणकचन्द नायक परिवार एवं त्रयति लाडू मुन्लाल जैन परिवार चतुर्थ लाडू रविदेवी सुरेन्द्र कुमार परिवार को शोभाग्य प्राप्त हुआ ।। इस अवसर पर श्रीजी की शांति धारा करने का सोभाग्य पवन जैन एवं ट्रस्ट अध्यक्ष भुपेंद्र जैन विरेन्द्र जैन देवरी परिवार ने प्राप्त किया इस अवसर पर समाज श्रेष्ठी डॉ जैनेन्द्र जैन अजय जैन रमेश चंद्र जैन अखिलेश सोधीया निलेश जैन राजेन्द्र नायक एवं रजनी जैन मीना जैन पद्मजा नायक आदि समाज जन की उपस्थिति
में बड़ी धूमधाम से भगवान पारसनाथ स्वामी का निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here