भगवान पार्श्वनाथ रथयात्रा

0
1

भगवान पार्श्वनाथ रथयात्रा

कोलकाता महानगर में 200 वर्षों से भी अधिक समय से निकाली जा रही ऐतिहासिक भव्य एवं विराट पार्श्वनाथ रथयात्रा मार्गशीर्ष पंचमी के शुभ अवसर पर आज रविवार सुबह करीब 11 बजे भक्तों की भारी भीड़ एवं गाजे बाजे के साथ श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन उपवन मंदिर जी बेलगछिया से श्यामबाजार,गणेश टॉकीज, चितपुर,बड़ाबाजार आदि विभिन्न मार्गों से होते हुये शाम करीब 4:00 बजे बड़ाबाजार जैन बड़ा मंदिर जी पहुंची श्री जी का रथ बड़ा मंदिर पहुंचने पर हजारों भक्तों एवं आचार्य श्री संघ के सानिध्य में प्रभु का मंगल अभिषेक एवं शुभ शांतिधारा की गयी

श्यामबाजार मोड़ पर भक्तों की भारी भीड़ ने सपरिवार मिलकर श्री जी के रथ की भव्य अगवानी की सभी साधार्मी बंधुओं ने प्रभु दर्शन,आरती आदि कर अपने जीवन को धन्य किया

इस विशाल पार्श्वनाथ रथयात्रा में तीर्थंकरों के पंचकल्याणक (गर्भ – जन्म – तप – ज्ञान – मोक्ष) एवं विशिष्ट घटनाओं की अनेक झांकियां प्रदर्शित की जाती हैं। इन में उल्लेखनीय हैं *माता के १६ स्वप्न ,ऐरावत हाथी ,१००८ मंगल कलश, इंद्रध्वज ,संसार दर्शन , तपश्चरण एवं उपसर्ग सहन, आदि।

इस शोभायात्रा में स्थानीय संस्थाओं एवं विद्यालयों की भजन मंडलियां,मधुर गायन से सब का मन मोह लेती हैं। “गणेश टॉकीज’ क्षेत्र में अहिंसा तीर्थ प्रणेता आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज संसघ के सानिध्य में”महावीर युवा मण्डल हावड़ा ने एक साथ 1008 दीपक जलाकर भगवान की मंगल आरती की वासुपूज्य भगवान ,पार्श्वनाथ भगवान और गुरुदेव के जय जयकारो से सारा क्षेत्र गूंजायमन हो गया महावीर युवा मंडल हावड़ा के भव्य अगवानी ने आज पार्श्वनाथ रथयात्रा में चार चांद लगा दिया

सारिका छाबड़ा (डबसन) इस ऐतिहासिक रथयात्रा का हमें साल भर इंतजार रहता है

अवंतिका जैन (डबसन) ने बताया कोलकाता ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष के लोग पार्श्वनाथ रथयात्रा को देखने एवं सम्मिलित होने आते हैं

मिली जैन (बाली) कोलकाता एवं बृहतर कोलकाता जैन समाज को इस ऐतिहासिक रथयात्रा पर गर्व है

शशि काशलीवाल (डबसन) पार्श्वनाथ रथयात्रा मानो पंचम काल में भगवान का समवशरण

नवनीत बज (बंगवासी) पार्श्वनाथ रथयात्रा एक उत्सव नहीं अपितु कोलकाता एवं बृहतर कोलकाता जैन समाज का महा महोत्सव हैं

कमल काला (बंगवासी)देव शास्त्र एवं गुरु का दर्शन मात्र से ही जन जन का कल्याण होता हैं

मनोज जैन( पीएम) आचार्य गुरुदेव की कृपा से सब काम सानंद संपन्न हो गया

सुरेश सेठी (कानकी) – महावीर युवा मंडल हावड़ा द्वारा महाआरती एक अदभुत और अविश्वस्नीय प्रयास

स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी विनयपूर्वक इस पार्श्वनाथ रथयात्रा का दर्शन करते हैं एवं हमेशा से ही अपना सम्पूर्ण योगदान देते आए हैं।

पार्श्वनाथ रथयात्रा को सफल बनाने में अध्यक्ष -संजय पहाड़िया, उपाध्यक्ष-दिलीप पाटनी,महामंत्री ललित लुहाड़िया,सहमंत्री राज कुमार काला के अलावा सुरेन्द्र जैन (जैन साहब),कमल काला, मनोज जैन (पीएम ),सुशील पांड्या रजनीश काला,सुरेन्द्र धगडा, प्रज्ञेष जैन, हर्ष सेठी,सुमित जैन,राजीव जैन धगडा, सुशील पांड्या, महेंद्र पांड्या,विनोद ठोलया,युवराज जैन,अक्षय जैन,निखिल जैन, अचल जैन, युवराज जैन,रोहित गंगवाल,विनोद ठोलया,दिलीप बोहरा,सोनू जैन,चिराग जैन,पावन ठोलया, नितेश जैन और कोलकाता एवं बृहतर कोलकाता जैन समाज के सभी सदस्यों का सहयोग रहा

पार्श्वनाथ रथयात्रा के कुशल संचालन एवं इस बर्ष पार्श्वनाथ रथयात्रा के सानंद समापन पर आज अध्यक्ष श्री संजय जी पहाड़िया ने कोलकाता एवं बृहतर कोलकाता जैन समाज के सभी साधर्मी बंधुओं,मार्गदर्शको कार्यकर्ताओ,दानदातारो एवं सभी शुभचिंतकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं सभी का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here