भगवान पार्श्वनाथ रथयात्रा
कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर कोलकाता महानगर में २०० वर्षों से निकाली जा रही ऐतिहासिक भव्य एवं विराट श्री दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ रथयात्रा बड़ाबाजार स्थित श्री दिगम्बर जैन बड़े मंदिर से गाजे-बाजे के साथ आज बुधवार को हर्षोल्लास पूर्वक सुबह ११ बजे प्रारंभ हो कर सायं करीब ४ बजे बेलगछिया स्थित *श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन उपवन मंदिर में पहुंची।
इस में रथ पर विराजमान *तीर्थंकर वासुपूज्य की पावन प्रतिमा को भक्तिपूर्वक स्वयं खींच कर श्रावकगण ले जाते हैं,किंतु शायद गंतव्य स्थान को ध्यान में रख कर अथवा बहुत विख्यात होने से तीर्थंकर पार्श्वनाथ का नाम इस से संयुक्त हो गया।
इस शोभायात्रा में तीर्थंकरों के पंचकल्याणक (गर्भ – जन्म – तप – ज्ञान – मोक्ष) एवं विशिष्ट घटनाओं की झांकियां प्रदर्शित की जाती हैं। इन में उल्लेखनीय हैं … *माता












