आज शाश्वत सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेदशिखर जी मधुबन में हमारे 23वें तीर्थंकर 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान का निर्वाण महा महोत्सव बड़े ही धूम धाम एवं भक्तिभाव से मनाया गया
*रात्रि से ही पहाड़ पर जाने वाले भक्तों की लंबी लंबी कतार देखने को मिल रही थी
आज तो जैसे लगता है कि पूरा का पूरा पहाड़ ही भक्तों की भीड़ से पूरा भरा हुआ था सभी भक्त पार्श्वनाथ भगवान निर्वाण महोत्सव की भक्ती में झूमकर , नाचकर एवं भजन गाकर भाव विभोर हो रहे थे
पहाड़ पर भारी और मूसलाधार बारिश के बाद भी भक्तों के उत्साह में कही कोई भी कमी नहीं दिखाई पड़ी
पहाड़ पर हर तरफ भक्तों को तांता लगा हुआ था चंद्रप्रभु एवं पार्श्वनाथ भगवान की टोंक पर लंबी लंबी कतार लगी हुई थी हर उम्र के लोग इस परम पुनित यात्रा में शामिल होकर आनंदित हों रहे थे
हर तरफ पार्श्वनाथ भगवान के जय जयकारो से सारा मधुबन गुंजायमान हो रहा था
पहाड़ से उतरने वाली सभी तीर्थयात्रियों को पद्मावती पौडवाल समाज के लोग बड़े उत्साह से लोगों को नींबू पानी पिलाकर उनका स्वागत कर रहे थे