भिंड से सोनल जैन की रिपोर्ट
भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया।
35 गुरु परिवार 35 दिवसीय 35 मंडलों पर णमोकर विधान, मिल रहा है – मुनि श्री विनय सागर जी ससंघ का सानिध्य
जिन मंदिर जीर्णोद्वारक संत, प्रशांत मूर्ति श्रमण मुनि श्री 108 विनय सागर जी गुरुदेव के सानिध्य में आयोजित 35 गुरु परिवार 35 दिवसीय 35 मंडलों पर णमोकर विधान आयोजित है प्रातःकाल नित्य नियम पूजा के पश्चात श्रीजी का जिनाभिषेक एवं शांति धारा संपन्न हुई श्री 1008 महावीर कीर्तिस्तंभ दिगंबर जैन मंदिर में मुनिश्री विनय सागर गुरुदेव के सानिध्य में भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण महोत्सव मनाया गया। भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। श्री 1008 महावीर कीर्तिस्तंभ मंदिर जहां पर 23 परिवार द्वारा निर्वाण लडडू चढ़ाकर पूजा अर्चना की। संगीतकार विशाल जैन गोहद के मधुर भजनों की ध्वनि पर सभी महिला पुरुष भक्त नृत्य करते हुए जयकारे लगा रहे थे। भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। मुख्य लाडू का सौभाग्य दीपक जैन मुंबई, सचिन जैन गुड़गांव को प्राप्त हुआ।