जैन धर्म के 23वे तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ तथा 8वे तीर्थंकर भगवान चंद्रप्रभ का जन्म तप कल्याणक आज पारम्परिक श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया जाएगा। फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया ने बताया कि इस वर्ष भगवान पार्श्वनाथ का 2900 वा जन्म कल्याणक ओर 2800वा मोक्ष कल्याणक वर्ष होने से भारत सरकार द्वारा इसे यादगार बनाने के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा 900रु ओर 800रु के विशेष सिक्के जारी किए जा रहे हैं। भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक अवसर पर सरकार द्वारा दो विशेष डाक टिकट भी जारी किए जा रहे हैं। फेडरेशन की ओर से पार्श्वनाथ भगवान ओर चंद्रप्रभ जन्म तप कल्याणक पर्व पर सभी साधर्मी भाई बहनों और अहिंसा प्रेमियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई है। इस अवसर पर देश ओर विदेशों में बसे सभी हूमड़ जैन भाई बहनों की ओर से अभिषेक,विशेष पूजन, अर्चन, भक्ति एवं शांति पाठ आयोजन 26 दिसंबर को प्रातः से प्रारंभ होंगे। आयोजनों में वागड़ क्षेत्र में आचार्य वर्धमान सागरजी, आचार्य सुनील सागरजी, मुनि अजित सागरजी, मुनि आज्ञासागरजी तथा मां विज्ञानमति माताजी का मांगलिक सानिध्य उपलब्ध रहेगा।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha