भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण कल्याणक मोक्ष सप्तमी के उपलक्ष्य में निर्वाण लाडू चढाऐं पुण्य कमाएं
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
धर्मानुरागी बंधुओं! प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ प्रभु के *निर्वाण कल्याणक *मोक्ष सप्तमी के उपलक्ष मे मिनी बुंदेलखंड के नाम से चर्चित श्री दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय तीर्थ स्वरूप छत्रपति नगर में गुरुवार दिनांक 31 जुलाई 2025 को प्रातः प्रातः ७ बजे नित्यनियमअभिषेक ,शांतिधारा सामूहिक पूजन एवम श्री पार्श्वनाथ विधान के माध्यम से भगवान पार्श्वनाथ की सामूहिक रूप से भक्ति आराधना के पश्चात प्रातः *8:30 बजे सामूहिक रूप से भगवान पार्श्वनाथ स्वामी को निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा ट्रस्ट अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने एवं धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने समस्त समाज जन से आह्वान कर
निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पूर्ण भक्ति भाव से प्रभु की आराधना के साथ निर्वाण लाडू चढ़ायें पुण्य कमाएं!
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha