अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा, शायद जूनाढ के इतिहास मे प्रथम बार, दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जूनागढ के विधायक संजय भाई कोराडिया ने कहा कि तरुण मित्र परिषद ने गिरनार पर्वत की तलेटी मे दिव्यांग कैम्प लगाकर भगवान महवीर के संदेश के अनुरूप ^जियो और जीने दो^ समभाव व सद्भाव के साथ सभी वर्गो के जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान कर, सराहनीय कार्य किया है । उन्होने कैम्प की सहयोगी मृदुला जैन के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि इस अवसर पर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान कर उन्होने अपना जीवन सफल किया है । तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि नरेश चंद जैन की स्मृति मे मृदुला जैन व ओशो जैन कागजी, प्रीत विहार, दिल्ली के सहयोग से 6 अक्टूबर को आयोजित व मृदुला जैन के जन्म दिवस 26 अक्टूबर को सम्पन्न दिव्यांग कैम्प मे दिव्यांगजनों को कृत्रिम पांव, कृत्रिम हाथ,पोलियोकैलिपर्स,ऑर्थोशूज स्टिक, वाकर, व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराए गए । कैम्प के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने मे परिषद के सहसचिव आलोक जैन, प्रमुख सहयोगी मृदुला जैन व ओशो जैनकागजी, ड भारतवर्षीय तीर्थक्षेत्र कमेटी, गुजरात अंचल के अध्यक्ष व निर्मल ध्यान केंद्र ट्रस्ट के ट्रस्टी पारस जैन बज, ट्रस्टी मयूर जैन, प्रबन्धक जीतू भाई का सहयोग सराहनीय रहा ।
तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि तरुण मित्र परिषद गत 49 वर्षों से निरन्तर जरूरतमंद मानवों की सेवा सहायता कर रही है। परिषद द्वारा अब तक श्री सम्मेदशिखरजी, मधुबन व गिरीडीह (झारखंड), पुरूलिया (वैस्ट बंगाल ), सोनागिर सिद्धक्षेत्र (म.प्र. ), ललितपुर (उ.प्र. ), श्री कम्पिल जी, श्री अहिच्छत्र जी, श्री महावीर जी, मुक्तागिरी, हस्तिनापुर, बड़ागांव, आदि तीर्थक्षेत्रों पर 53 दिव्यांग कैम्प लगा चुकी है ।
अशोक जैन
महासचिव