राजेश जैन दद्दू
इंदौर। दिगंबर जैन आम समाज संग़ठन इंदौर द्वारा 250 समाजजनों को निःशुल्क गिरनार तीर्थ वंदना यात्रा 22 वें तीर्थकर 1008 नेमिनाथ भगवान की मोक्ष स्थली गिरनार जी में भक्ति भाव से संपन्न हुई। यह जानकारी देते हुए संगठन प्रमुख एवं यात्रा के संघपति इंद्रकुमार सेठी व श्रीमती वीणा सेठी ने बताया कि तीर्थ स्थल पर भगवान के ज्ञान कल्याणक महोत्सव के अवसर पर दिगम्बर जैन आम समाज संगठन इंदौर द्वारा अति भव्य शोभायात्रा निकाली गई। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
सभी 250 यात्रियों को निशुल्क यात्रा कराने वाले संघपति इंद्रकुमार वीणा सेठी के भव्य स्वागत उपरांत मंदिर जी से बेंड बाजे, बग्गी के साथ निकली भव्य शोभायात्रा में सभी ने खुब नृत्य एवं भक्ति भाव से भगवान नेमिनाथ के गुणों की आराधना की। उल्लेखनीय है कि गिरनार जी तीर्थ में यह शोभायात्रा बहुत सालों में पहली बार निकाली गई। इंदौर से गिरनार जी तीर्थ वंदना करने गये 250 जैन परिवार यात्रियों द्वारा बंडीलाल दिगंबर जैन कारखाना स्थित जिनालय में मुलनायक 1008 नेमिनाथ भगवान के समक्ष पुर्ण भक्ती-भाव से नेमिनाथ विधान किया गया, विधानाचार्य विदुषी मंजुला दीदी एवं श्रीमती किरण जी बडजात्या ने अपने मधुर वाणी से विधान संपन्न कराया। गिरनार जी यात्रा मे उत्कृष्ट व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु बंडीलाल दिगंबर जैन कारखाना मन्दिर के मेनेजर संजीव जी जैन का स्वागत संजय कासलीवाल, अतुल बघेरवाल ने किया,
संचालन एवं आभार यात्रा संयोजक चिराग जैन ने माना।