26 जनवरी, रविवार। को
राजेश जैन दद्दू
उज्जैन
तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी मुनिराज के पावन आशीर्वाद से तपोभूमि के बड़े बाबा भगवान महावीर की उत्तुंग विशाल प्रतिमा का प्रति वर्ष होने वाला महा मस्तकाभिषेक इस वर्ष 26 जनवरी रविवार को धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि यह महामस्ताभिषेक परम पुज्य अंतर्मुखी मुनि 108 श्री पूज्य सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में सम्पन्न होगा, मस्तकाभिषेक हेतु महाराज जी का भव्य मंगल प्रवेश आज 23 जनवरी गुरुवार को प्रात: 9.00 हुआ । तपोभूमि परिवार एवं सकल दिगम्बर जैन समाज से आह्वान करते हुए कहा कि
सभी समाज जन इस पुण्य अवसर पर उपस्थित होकर धर्म लाभ अवश्य ले!
निवेदक: तपोभूमि परिवार, उज्जैन
विनीत: सकल दि. जैन समाज, उज्जैन
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha