जैन मुनि प्रज्ञान सागर महाराज
नैनवा जिला बूंदी 21 अक्टूबर मंगलवार 2025
शांति वीर धर्म स्थल बताया कि आज का दिन महान पर्व है इसी दिन भगवान महावीर स्वामी को निर्वाण प्राप्त हुआ था तब से यह निर्वाण लड्डू चढ़ाकर उनके शत उपदेश को याद किया जाता है
सभी भक्तों के चेहरे पर बहुत ही उल्लास प्रसन्नता देखी गई है उन्होंने बताया कि महावीर स्वामी ने अपने घर को साफ नहीं किया था उन्होंने अपनी आत्मा को साफ किया था उन्होंने 8 कर्मों का नाश किया था
उन्होंने बताया कि एक चित्रकार ने प्रभु से कहा कि आपने जो मनुष्य के रूप के पुतले बनाए हैं जो बहुत लड़ते हैं मेरे द्वारा आपकी प्रतिमाएं बनाई है उन पर लोग फूल चढ़कर ढोक देते हैं महावीर भगवान का जन्म कुंडलपुर में हुआ था और मोक्ष पावा पुरी में हुआ था दोनों ही तीर्थ आज बहुत ही बड़े आस्था केंद्र बने हुए हैं
प्रातः 10:00 बजे महावीर जिनालय में भगवान महावीर स्वामी का अपार भक्तों ने निर्वाण लड्डू चढ़ाया शाय काल 730 पर शांतवीर धर्म स्थल पर 2552 दीपको से संगीत मय महा आरती में समाज के अनेको
जैन बंधु उमड़े नैनवा के दसवो जिनालयों में निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया
चोर को चोर कहने पर क्रोध उत्पन्न होता है
जैन मुनि प्रसिद्ध सागर महाराज ने बताया की क्रोध व क्षमा दोनों एक साथ नहीं रह सकते क्रोध मनुष्य के स्वरूप को बिगाड़ देता है और क्रोध को सहने वाला वीर पुरुष कहलाता है
चोरी करने वाला व्यक्ति चोर कहलाता है उसे चोर करने पर गुस्सा उत्पन्न होता है सत्य यही है
खंडेलवाल सरावगी जैन मंदिर में दो दर्जन से अधिक भक्तों ने शांति धारा कर निर्वाण लड्डू चढ़ाया
21 अक्टूबर मंगलवार को दीपावली पर्व पर भगवान महावीर स्वामी का 2552 निर्वाण महोत्सव पर भक्तों द्वारा शांति धारा कर निर्माण लड्डू अपार भक्तों ने जय जयकार के साथ लड्डू चढ़ाए
जिसमें सैष्टि प्रदीप बजाज महावीर सरावगी महेंद्र ठोलिया मनोज शाह राजकुमार कटारिया सूरज बैद
अविनाश सरावगी अशोक जैन विनोद बन्नी राजेंद्र जैन अपार महिलाएं ने लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त किया
महावीर कुमार सरावगी नैनवा