भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया।
एवं मूल नायक श्री पदम प्रभु भगवान सहित सभी प्रतिमाओं पर अभिषेक शांतिधारा हुई।
भीलवाड़ा 22 अक्टूबर बापू नगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याण महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रचार मंत्री प्रकाश पाटनी ने बताया कि प्रातः मूलनायक श्री पदम प्रभु भगवान सहित सभी प्रतिमाओं पर श्रावकों ने बारी-बारी से महामस्तकाभिषेक किया। बाद में ओमप्रकाश अग्रवाल एवं अनिल कुमार सेठी ने पदम प्रभु भगवान, कमलचंद गंगवाल ने आदिनाथ, मयंक पाटनी ने मुनिसुव्रतनाथ भगवान पर शांतिधारा की। अन्य प्रतिमाओं पर भी श्रावकों ने शांतिधारा की। पूनम चंद सेठी एवं रुचि बघेरवाल बालिका के निर्देशन में भगवान महावीर स्वामी की पूजा-अर्चना भक्ति- भाव से करते अर्घ समर्पण किये। बाद में निर्वाण कांड के पाठ द्वारा सामूहिक रूप से श्रावक- श्राविकाओं ने भक्ति पूर्वक भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याण का निर्वाण लाडू चढ़ाया। जयकारों से सारा वातावरण गूंज उठा। बधाई गीत के साथ महिलाओं ने भक्ति नृत्य किया। ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जैन ने बताया कि समापन पर सभीजनों ने एक दूसरे को दिवाली एवं भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक की बधाई दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित था।
प्रकाश पाटनी
प्रचार एवं संगठन मंत्री
भीलवाड़ा।












