भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक मनाया जाएगा

0
2

राजेश जैन दद्दू
इंदौर
वर्तमान शासन नायक १००८ श्री महावीर भगवान की २६२३ वी जन्म जयंती १० अप्रैल गुरुवार २०२५ को इंदौर नगर के समस्त जिनालयों में बड़े ही उत्साह और धूमधाम से सकल जैन समाज द्वारा मनाई जाएगी
प्रातःकाल इंदौर नगर के जिनालयों में नित्य नियम पूजन अभिषेक शांतिधारा पश्चात अपने अपने नगर कालोनी मोहल्ले में श्री जी की पालकी यात्रा बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ निकाली जाएगी समस्त मंदिरों के महिला मंडल अपने अपने ड्रेस कोड में और पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्रों में श्री जी की शौभायात्रा में सम्मिलित होकर नगर के मुख्य मार्गो पर प्रभात फेरी निकाल कर महावीर भगवान के संदेशों को नारों के साथ प्रसारित किया जाएगा तत् पश्चात् अपने अपने मंदिरों में भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक शांति धारा होगी।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि प्रतिवर्षानुसार स्वर्ण रथ यात्रा कांच मंदिर से लवाजमे के साथ दोपहर 2/30 बजे से आचार्य संघ गणनिय आर्यिका माता संसघ एवं मुनि संघों की भव्य सानिध्य में एवं हजारों समाज श्रेष्ठीयो की उपस्थिति में स्वर्ण रथ सारथी मुकेश पाटोदी परिवार रथ में श्री जी को विराजमान कर नगर भ्रमण के साथ बैंड बाजा ढोल बग्गी के साथ विशाल जन समूह के साथ शोभायात्रा प्रारंभ कर सीधे इतवारिया बाजार से मल्हारगंज, गोरा कुंड खजुरी बाजार, राजबाडा से जवाहर मार्ग होते हुए पुनः कांच मंदिर पहुंच कर आचार्य श्री का उद्बोधन पश्चात रजत पाडुक शिला पर श्री जी विराजमान कर स्वर्ण और रजत कलशों से अभिषेक सम्पन्न होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here