भगवान महावीर स्वामी का 2551 वां निर्वाण महोत्सव सानंद सम्पन्न
ष्अजमेर 23 अक्टूबर, 2025 हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान महावीर स्वामी का 2551 वां निर्वाण महोत्सव अमावस्या की प्रत्युष बेला में मोदक अर्पित कर जय -जयकार के बीच भक्ति व उत्साहपूर्वक मनाया गया ।
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा अजमेर के संभाग महामंत्री कमल गंगवाल व संभाग संयोजक संजय कुमार जैन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी का बिहार स्थित पावापुरी क्षेत्र में मोक्ष हुआ था । इस अवसर पूरे सकल जैन समाज द्वारा प्रातः भगवान महावीर स्वामी के अभिषेक, शान्तिधारा एवं पूजन मन्दिरजी जिनालयों, नसियांजी, अतिषय क्षेत्र आदि में सम्पन्न हुये ।
गंगवाल व जैन ने जानकारी दी कि इस अवसर पर सभी जैन जिनालयों के साथ सोनीनगर जैन मन्दिर में भी मुख्य मोदक शान्तिलाल पाटनी परिवार द्वारा एवं 64 निर्वाण लाडू थाल में सजाकर भगवान के समक्ष निर्वाण कांड संगीतमय ध्वनि के साथ डाॅ. राजकुमार गोधा के निर्देषन में बोला गया निर्वाण लाडू समर्पित किया गया ।
दीपावली स्नेह मिलन भी मनाया
मंत्री विजय पांडया एंव मनीष पाटनी ने बताया कि इसी दिन रात्रि में सभी जिनालयों व घरो पर दीपक जलायें गये एंव मन्दिरजी में 108 दीपको से सामूहिक महाआरती सम्पन्न हुई तथा एक दूसरे से मिलकर दीपावली व भगवान के निर्वाण महोत्सव की हार्दिक बधाई दी और दीपावली स्नेह मिलन मनाया ।
कमल गंगवाल 9829007484
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha















