प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 12 अप्रैल 2025
भगवान महावीर स्वामी के महामस्तकाभिषेक महोत्सव का भव्य आयोजन सम्पन्न
स्थान: अहिंसा स्थल, महरौली, दिल्ली📍
दिल्ली के ऐतिहासिक नगर महरौली स्थित अहिंसा स्थल पर जैन स्मारक एवं जिनालय में भगवान महावीर स्वामी की विशाल प्रतिमा के 24 वर्षों पश्चात महामस्तकाभिषेक का पावन आयोजन वीर प्रभु के जन्मकल्याणक के शुभ अवसर पर दिनांक 10 -14 अप्रैल 2025 को अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है ।
इस दिव्य आयोजन में मुनिश्री 108 प्रण्यम सागर जी महाराज की पावन उपस्थिति और आशीर्वाद ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। सकल जैन समाज की भागीदारी ने इस महोत्सव को और भी विशेष एवं अविस्मरणीय बना दिया।
मनोनीत निगम पार्षद श्री मनोज कुमार जैन ने कार्यक्रम में भाग लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा:
“अहिंसा स्थल, महरौली📍 में भगवान महावीर स्वामी के महामस्तकाभिषेक महोत्सव में भाग लेकर दिव्यता, शांति और आशीर्वाद की अनुपम अनुभूति हुई। यह आयोजन अविस्मरणीय रहा। आभार श्री राकेश जैन जी , श्री प्रदीप जैन जी, श्री अवनीश जैन जी एवं समस्त समिति का।”
धर्मस्थल के धर्माधिकारी परम श्रद्धेय डॉ. वीरेंद्र हेगड़े जी सहित अनेक गणमान्य अतिथि, श्रद्धालु एवं समाज के प्रमुखजन इस आयोजन का हिस्सा बने।