भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्माण महोत्सव वर्ष पर राष्ट्रीय विचार संगोष्ठी संपन्न

0
108
सागर /- जैन मिलन शाहगढ़, क्षेत्र क्रमांक 10 के तत्वावधान में तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्माण महोत्सव  वर्ष के अवसर पर एवं पंचकल्याणक महामहोत्सव के पवन अवसर पर परम पूज्य गणाचार्य 108 विराग सागर जी महाराज ससंघ,उपाध्यक्ष श्री विरंजन सागर जी संसघ सान्निध्य में पारस विहार कॉलोनी शाहगढ़ में तीर्थंकर महावीर और उनके संदेश विषय पर राष्ट्रीय विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
तीर्थंकर महावीर स्वामी एवं उनके द्वारा दिए गए संदेशों विषय पर राष्ट्रीय  संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ नारायण दास जी फोजदार भगवां ने की, मुख्य अतिथि सुनील जैन पूर्व विधायक , इंजी. महेश जैन एसडीओ PHE राष्ट्रीय संयोजक जैन मिलन विशिष्ट अतिथि महेंद्र जैन भूसा वण्डा , डॉ पवन जैन  डॉ महेश जैन सागर, प्रमोद जैन गट्टू बड़ामलहरा, डॉ.जिनेंद्र जैन सागर,डॉ आशीष आचार्य सागर  मंचासीन रहे। महावीर वंदना, श्रीमती रचना सेठ  स्वागत गीत महिला जैन मिलन की सदस्यों ने मंगलाचरण श्रीमती ज्योति जैन बड़ा मलहरा ने  प्रस्तुत किया। मंचासीन अतिथियों द्वारा दीपप्रज्जलन कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया गया। अतिथियों का सम्मान जैन मिलन पदाधिकारी द्वारा माला अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह द्वारा किए गए । जैन मिलन शाखा  दलपतपुर, वरायठा, बक्सवाहा, बड़ामलहरा के सदस्यों का भी सम्मान एवं   सभी सदस्यों को  किट प्रदान की गई।
यह रहे वक्ता
 तीर्थंकर महावीर स्वामी और उनके संदेश विषय पर महिला जैन मिलन वरायठा की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जैन व्याख्याता ने भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने एवं महाव्रतोॆ पर विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी।
बड़ामलहरा से श्रीमती मालती जैन व्याख्याता उन्होंने भगवान महावीर स्वामी का निर्माण वर्ष हम सभी कैसे और क्यों मनायॆं,इसकी क्या उपयोगिता है ,पर अपनी बात रखी।
प्रमोद जैन गट्टू क्षेत्रीय संयोजक  ने जैन मिलन द्वारा भारतवर्ष में भगवान महावीर स्वामी का निर्माण महोत्सव वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं इस उपलक्ष्य में अनेक आयोजन हो रहे हैं, भगवान महावीर के शासनकाल चल रहा है और हम सभी का कर्तव्य है कि हमें उनके संदेशों को जनजन तक पहुंचाने का कार्य सक्रियता से करना चाहिए ।
मुख्य अतिथि सुनील जैन पूर्व विधायक ने कहा आज भारत को ही नहीं विश्व को अहिंसा की जरूरत है, भगवान महावीर का जियो और जीने दो  विश्व को शांति की दिशा पर ले जा सकता है और हम सभी को इसकी आवश्यकता है ।
इंजी. महेश जैन ने कहा कि भगवान महावीर का संदेश अहिंसा परमो धर्म: सभी मानव कल्याण का संदेश हैं, इसको सभी को अमल करना चाहिए।
डॉ आशीष आचार्य ने कहा भगवान महावीर निर्माण महोत्सव वर्ष के अवसर पर हमें  उनके नाम पर कीर्ति स्तंभ ,अहिंसा मार्ग , तीर्थंकर महावीर कॉलोनी या उनके नाम से स्कूल या कॉलेज की स्थापना करनी चाहिए जिससे जैन धर्म की प्रभावना हो ।
श्रीमती रजनी जैन बड़ा मलहरा  उन्होंने भगवान महावीर के संदेशों को जन-जन तक  कैसे पहुंचाएं इसके उपाय बताएं। कार्यक्रम का संचालन द्वय संयोजक  डॉ अशोक जैन एवं मनीष शास्त्री विद्यार्थी ने किया एवं अभार श्रीमती नेहा जैन  ने माना ।
कार्यक्रम के अंत में  आशीष वचन में सामोशरण में विराजमान गणाचार्य विरागसागर जी महाराज ने जैन मिलन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए कहां कि भगवान महावीर के संदेशों को अपनी दैनिक दिनचर्या मैं सामने करेंगे  तो निश्चित ही उसे स्वयं  का, समाज का, और देश का कल्याण होगा और शांति का वातावरण पूरे विश्व में बनेगा।
यह रही उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल डेवडिया, राजकुमार गुढा प्रकाश अदावन पत्रकार, जितेंद्र जैन इलेक्ट्रिकल्स,मनोज जैन, राकेश सेठ, मोनू जैन बगरोही , मुकेश खडे़री  ,आलोक जैन वरायठा
सादर प्रकाशनार्थ
श्रीमान संपादक/ संपादक महोदय जी
जर्नलिस्ट मनीष शास्त्री विद्यार्थी
9926409086

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here