भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव पर श्रद्धा और सद्भावना से ओतप्रोत भव्य आयोजन

0
3

प्रेस विज्ञप्ति
भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव पर श्रद्धा और सद्भावना से ओतप्रोत भव्य आयोजन

दिल्ली, 8 अप्रैल 2025:
भगवान महावीर स्वामी जी के जन्मकल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर आज श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर, चाँदनी चौक, दिल्ली में एक ऐतिहासिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी, PWD मंत्री श्री प्रवेश वर्मा जी तथा पर्यावरण मंत्री श्री मंजींदर सिंह सिरसा जी ने मंदिर में पावन दर्शन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

मुख्य अतिथियों ने पूज्य आचार्य श्री 108 श्रुत सागर जी मुनिराज एवं श्रमणाचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी मुनिराज ससंघ से आशीर्वाद प्राप्त कर धर्म, करुणा और अहिंसा के संदेश को आत्मसात किया।

इस अवसर पर भगवान महावीर देशना फाउंडेशन के निदेशक एवं मनोनीत निगम पार्षद श्री मनोज कुमार जैन द्वारा भगवान महावीर स्वामी जी की पूजा-अर्चना कर माननीय अतिथियों को भगवान महावीर स्वामी जी का चित्र भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में लाल मंदिर के अध्यक्ष श्री पुनीत जैन जी, दिल्ली जैन समाज के अध्यक्ष श्री चक्रेश जैन जी, भाजपा युवा नेता श्री पंकज जैन जी, श्री सतीश जैन जी , श्रीमती कविता जैन तथा श्री नरेंद्र जैन जी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह भव्य आयोजन न केवल श्रद्धा और धर्म का प्रतीक बना, बल्कि समरसता, सद्भावना और एकता का भी अनुपम संगम रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here