भगवान महावीर निर्वाणोत्सव एवं दिपावली मिलन समारोह का आयोजन

0
3
गुवाहाटी:* हर वर्ष की भांति इस साल भी भगवान महावीर के 2551वें निर्वाण महोत्सव के पावन अवसर पर फैंन्सी बजार स्थित दिगम्बर जैन (बडा़) मंदिर एवं एम एस रोड स्थित भगवान महावीर धर्म स्थल में विभिन्न कार्यक्रमों को संपादित किया गया। इस अवसर पर आज ‌प्रात: 5:00 बजे मंदिर में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा व तीनों वेदियों तथा ए.सी.हॉल में श्री जी के चरणों में सर्वप्रथम निर्वाण लाडू समर्पित करने का सौभाग्य ओमप्रकाश-प्रभा सेठी(सपरिवार), मुनिसुब्रत नाथ वेदि ग्रुप के सदस्य, बेस्ट फ्रेंड ग्रुप के सदस्य, आदिनाथ ग्रुप के सदस्य ने सौभाग्य प्राप्त किया। तत्पक्षात प्रातः 8:00 बजे भगवान महावीर धर्मस्थल में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन आदि के पश्चात आनंद कु.- रतन प्रभा सेठी(सपरिवार) व
झूमरमल- पन्नालाल गंगवाल (सपरिवार) एवं 24 सौभाग्यशाली परिवार द्वारा सामूहिक निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। प्रचार प्रसार के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी ने बताया कि श्रीजी के निर्वाणोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर जी में संध्याकालीन आरती का आयोजन किया गया। रामचंद्र सेठी के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज की महिलाओं द्वारा 101 दिपक से श्रीजी की आरती की गई। इससे पूर्व आज प्रातः9 बजे से श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन के तत्वाधान में महावीर स्थल में दिपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में पंचायत के अध्यक्ष महावीर जैन (गंगवाल) ने कहां की होली व दीपावली के त्योहारों के बाद हम उम्र का अभिवादन करना एवं बड़ों से आशीर्वाद लेने की पुरातन भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से समाज के लोगों ने एक जगह एकत्रित होकर सामाजिक एकता और सौहाद्र का भूतपूर्व प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम का संचालन मंत्री वीरेंद्र कुमार सरावगी ने किया। प्रचार प्रसार के सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी एवं जयकुमार छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा काफी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन श्रीजी की महाआरती के साथ हुआ।इस अवसर पर उपस्थित सभी महानुभावों के लिए अल्पाहार की  व्यवस्था कि गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here