भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव के ऐतिहासिक स्थल ‘श्री महावीर उद्यान’ के संरक्षण हेतु मुख्यमंत्री से मुलाकात

0
3

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 14 मई 2025
गुवाहाटी

भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव के ऐतिहासिक स्थल ‘श्री महावीर उद्यान’ के संरक्षण हेतु मुख्यमंत्री से मुलाकात

दिनांक 13 मई 2025 को बिहार राज्य की पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वर्तमान में पशुपालन विभाग की कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेनू देवी ने असम के मुख्यमंत्री श्रीमान डॉ. हिमंत विश्व शर्मा से गुवाहाटी में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं गुवाहाटी निवासी श्री अशोक छाबड़ा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुलाक़ात के दौरान भगवान महावीर के 2500वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में 4 फरवरी 1974 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री फखरुद्दीन अली अहमद द्वारा उद्घाटित ‘श्री महावीर उद्यान’ का विषय विशेष रूप से चर्चा का केंद्र रहा। यह उद्यान गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे स्थित एक ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है।

हाल ही में गुवाहाटी में चल रहे रिवर साइड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट एवं फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के चलते इस उद्यान को कुछ हानि पहुंची है। इस संदर्भ में श्री अशोक छाबड़ा ने माननीय मुख्यमंत्री से उद्यान के संरक्षण, सौंदर्यीकरण एवं मरम्मत हेतु विशेष अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री श्री हिमंत विश्व शर्मा ने उद्यान की ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्ता को समझते हुए शीघ्र ही सौंदर्यीकरण एवं मरम्मत कार्य प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया।

यह पहल न केवल भगवान महावीर के संदेशों के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि गुवाहाटी शहर की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने का भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

– श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा
गुवाहाटी, असम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here