“दीपावली मिलन समारोह का आयोजन 14 को”
गुवाहाटी : फैंसी बाजार स्थित श्री दि.जैन(बडा़) मंदिर एवं भगवान महावीर धर्मस्थल में सोमवार को जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर वर्तमान शासन नायक देवाधिदेव श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का 2550वां निर्वाण महोत्सव एवं चातुर्मास निस्ठापन समारोह श्रद्धा भक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया गया। आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज एवं ससंघ के सानिध्य में दीपावली के शुभ अवसर पर आयोजित समारोह के तहत प्राप्त 6:00 बजे मंदिर कि तीनों वेदियो एवं एसी हाल में एक साथ निर्माण लाडू चढ़ाया गया। इसी क्रम में प्रातः 7:00 भगवान महावीर धर्म स्थल में विराजमान श्रीजी कि शांतिधारा,पूजा-अर्चना, चातुर्मास निस्ठापन एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ दिगंबर जैन युथ फेडरेशन के संयोजन में निर्मित पावापुरी सिद्ध क्षेत्र निर्माण स्थली के जल मंदिर की अद्भुत रचना में भगवान महावीर के चरण कमल पर 24 किलो का महानिर्माण लाडू सौभाग्यशाली परिवार द्वारा तथा 1 किलो के निर्मित 24 लाडू सौभाग्यशाली परिवारों के साथ उपस्थित सभी समाज बंधुओ द्वारा सामूहिक रूप से चढ़ाया गया।
इस अवसर पर आनंद कुमार- रतन प्रभा सेठी परिवार द्वारा श्रीजी की शांतिधारा ,भगवान महावीर के चरणों में 24 किलो का महानिर्माण लाडू समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। एवं रामचंद्र सेठी के संयोजन में श्रीजी की आरती करने का महा सौभाग्य अजय-रूपा रारा परिवार को प्राप्त हुआ। प्रचार प्रसार संयोजक ओम प्रकाश सेठी व सुनील कुमार सेठी ने बताया कि श्री दि.जैन पंचाय, गुवाहाटी के अध्यक्ष महावीर जैन(गंगवाल) ने श्री सूर्य पहाड़ अतिशय तीर्थ क्षेत्र मे श्रीजी की वेदि की स्वीकृति प्रदान करने वाले सभी पुण्यार्जक लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया व मंत्री वीरेंद्र कुमार सरावगी ने बताया कि इसी स्थल मेनिर्माणोत्सव के अवसर पर 2550 रंग बिरंगी दीप जलाए गए। इस अवसर पर काफी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।मालूम हो कि मंगलवार को साय:6:00 बजे से श्री दिगंबर जैन युथ फेडरेशन के सयोंजन में दिवाली मिलन समारोह का आयोंजन किया जाएगा। जिसमें सभी समाज बंधुओ की उपस्थित सादर प्रार्थनिय है।।