भगवान महावीर को ग्वाला ने टीला खोद कर निकाला

0
8

महावीर जयंती पर जन्म कल्याणक महोत्सव में भव्य नाटिका दिखाई
8 अप्रैल 2025 सोमवार को
अग्रवाल दिगंबर जैन बड़े मंदिर में 8:30 पर धर्म प्रभावना बालिका मंडल द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति के बाद भव्य नाटिका की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई
ग्वाला द्वारा मध्य रात्रि को सपने में भगवान ने स्वप्न दिखाया तुम्हारे खेत के टीले पर भगवान की प्रतिमा जमीन में है उसे निकालो ऐसा स्वप्न ग्वाले ने अपने ग्वालिन को बताया
ग्वाला ग्वालिन टीले को खोदने के लिए पहाडा लेकर टीले पर पहुंचते हैं टीला खोदते खोदते भगवान की प्रतिमा दिखाई देती है ग्वाला भगवान को देखकर बहुत प्रसन्न होता है
भगवान के प्रतिमा निकालने पर पूरे नगर वासी ग्वाले ग्वालिन का सम्मान करते हैं
भगवान महावीर की नाटिका को जैन दर्शकों ने बहुत ही सराया मन भावक नाटिका के बीच में कहीं बार महावीर की जय जयकार से जिनालय गूंजायमान हुआ
जैन युवा संगठन के तत्वाधान में पांच दिवसीय महावीर जयंती पर तीसरी रोज नाटिका संपन्न हो रही है
प्रतिष्ठाचार्य नरेंद्र कुमार शास्त्री द्वारा भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर प्रकाश डाला गया
संचालन विनोद कुमार जैन बनी द्वारा किया गया
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर कुमार सरावगी नैनवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here