भगवान महावीर के जयकारे गूंजे

0
11

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकली ऐतिहासिक शोभायात्रा, आकर्षक झांकियों से दिए सामाजिक संदेश, जैन समाज के लोग उमड़े
108 फीट लंबा जैन ध्वज रहा आकर्षण का केंद्र
मदनगंज-किशनगढ़।
सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से सत्य, अहिंसा व विश्व शांति के अग्रदूत, वर्तमान जिनशासन नायक भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई।108 फीट लंबा जैन ध्वज एवं11 आकर्षक झांकियों, तीन बैंड, 21 ढोल, 2 घोड़ी के साथ विभिन्न मार्गों से निकली शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा के बाद समाज का आरके कम्यूनिटी सेंटर में वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया।
सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा ऐतिहासिक शोभायात्रा चन्द्रप्रभु मंदिर से प्रातः 8 बजे रवाना हुई। शोभायात्रा में श्रीजी के रथ में सारथी बनने का सौभाग्य विजय कुमार, अक्षय कुमार, गीतांश गंगवाल परिवार सिराणा वाले, कुबेर बनने का सौभाग्य मनीष मोहित रोहित बड़जात्या परिवार, श्रीजी को रथ में विराजमान करने का सौभाग्य राजकुमार, मुन्नी देवी, रवि बड़जात्या परिवार, चंवर ढोलने का सौभाग्य संजय,भव्य सोगानी परिवार को प्राप्त हुआ। शोभायात्रा चंदप्रभ मंदिर से प्रारंभ होकर, मुख्य चैराहा, मुनिसुव्रतनाथ दि. जैन मंदिर, पहाडिया चैराहा, पुरानी मिल चैराहा, जैन भवन, आदिनाथ मंदिर से होते हुए पुनः चन्द्रप्रभु मंदिर पहुंची। विभिन्न समाजों व संस्थाओं द्वारा शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
इनका किया बहुमान
आरके कम्यूनिटी सेंटर में समाज के वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया। आरके मार्बल परिवार के अशोक कुमार पाटनी, सुरेश कुमार पाटनी, श्री मुनिसुव्रतनाथ दि. जैन पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी व मंत्री सुभाष बडजात्या व आदिनाथ दि. जैन पंचायत अध्यक्ष प्रकाश गंगवाल व मंत्री विनोद चौधरी, संयोजक निर्मल कुमार पाटोदी, गौरव पाटनी, नरेश दगड़ा, राकेश मोहन पहाड़िया, संजय पापड़ीवाल, सुधीर जैन,विमल पाटनी उरसेवा, धर्मेन्द्र पाटनी, प्रवीण सोनी, योगेश पाटनी,अनिल पाटनी फुलेरा की मौजूदगी में केन्द्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, विधायक डा. विकास चौधरी, आयुक्त सीता वर्मा, जीएसटी अधिकारी शारदा यादव, पुलिस उपाधीक्षक उमेश गौतम, मदनगंज सीआई, किशनगढ़ सीआई, गांधीनगर सीआई, पूर्व विधायक सुरेश टाक, नाथूराम सिनोदिया,जगजीत सिंह आदि, देश के चौथे स्तंभ निस्वार्थ भाव से देने वाले पत्रकारों के अलावा सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों व शख्सियतों का बहुमान किया गया। सायंकालीन महावीर महिला मंडल द्वारा जैन भवन महावीर जिनालय और हाउसिंग बोर्ड स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में 108 दीपकों से महाआरती, भक्तांमर पाठ किया गया।
ये थे मौजूद
शोभायात्रा केे दौरान राजेंद्र चौधरी, दिलीप कासलीवाल, चेतनप्रकाश पाड्या, राजेश पांडया, महेंद्र पाटनी, महावीर गंगवाल सुशील अजमेरा, पन्नालाल बड़जात्या, अनिल कासलीवाल,अमित बाकलीवाल, राजकुमार दोषी, कमल सेठी, पवन लुहाड़िया, प्रणेश बज,विनोद बज, महेंद्र गंगवाल, विजयकांत मनीष अजमेरा,आदि सहित सकल दिगंबर जैन समाज उपस्थित थे।
शेखर चंद पाटनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here