भगवान महावीर के जन्म कल्याण के उपलक्ष में पचार(सीकर) प्रवासियों ने किऐ धार्मिक स्थानों के दर्शन

0
1

पचार: भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर पचार (जिला सीकर) समाज द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीजी को पालकी मे विराजमान कर ढोल-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ।इस अवसर पर समाज की सभी महिलाओं एवं पुरुष ने रेनवाल, मंडा, लुणवा मंदिर के दर्शन कर पूणर्याजन किया। तत्पक्षात नंदेश्वरी माता, नोरंगपुरा में और खंडेल मंदिर के दर्शन किए। जहां 12 से 14 अप्रैल तक वैदि प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। इन सभी कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजन कराने में विनोद सेठी अशोक जैन, महावीर जैन, अनिल जैन, बलु सेठी, राजु जैन, पियुष जैन, जितेंद्र गंगवाल, हिरा, गोलू , आदित्य काला, अमित छाबड़ा, आदि लोगों का सराहनीय सहयोग रहा। सुनील कुमार सेठी एवं जितेंद्र गंगवाल ने बताया कि कार्यक्रम में पचार(सीकर) के अलावा गुवाहाटी, दिल्ली, सूरत आदि जगह के प्रवासीयो ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। यह जानकारी पचार(सीकर) समाज के विनोद कुमार सेठी द्वारा दी गई है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here