भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में प्रभात फेरी व विश्व णमोंकार महामंत्र जाप का आयोजन

0
4

*गुवाहाटी:* हर वर्ष की भांति इस साल भी भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंगलवार से शुरू तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन पुखराज पांडया के संयोजन में स्थानीय फैंसी बाजार स्थित भगवान महावीर धर्म स्थल मे प्रातः 6:00 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में सकल  जैन समाज की महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रभात फेरी के पश्चात विश्व णमोकार महामंत्र दिवस के उपलक्ष में णमोकार महामंत्र जाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर असम सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण एवं विकास मंत्री नंदिता गाडलोशा  के अलावा मनीष छाबड़ा(एडवाइजर एनसीए,असम) भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में जैन समाज गुवाहाटी सहित आठगांव, केदार रोड, मालीगांव, रिहाबाडी़, पांडू , दिसपुर आदि चैत्यालय के कार्यकारिणी के सदस्य के  अलावा दिगंबर जैन समाज गुवाहाटी के अध्यक्ष महावीर जैन (गंगवाल),चैयरमेन महावीर प्रसाद छाबड़ा, मंत्री वीरेंद्र कु.सरावगी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सेठी, कमल कु. गंगवाल, संयुक्त मंत्री जय कु. छाबड़ा, निरंजन कु. गंगवाल, किशोर काला, रामचंद्र सेठी, अशोक कु. छाबड़ा, ताराचंद ठोलिया, संजय रारा आदि के अलावा श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन, श्री दिगंबर जैन महिला समिति कि सदस्याओ का सरहानीय सहयोग रहा। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रथम दिन मंगलवार को फैंसी बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन (बड़ा) मंदिर में प्रात:5.30 बजें सुमतिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व बनाया गया। तत्पश्चात भगवान महावीर की विशेष पूजा अर्चना की गई। जिसमें समाज के बच्चे, पुरूष एवं महिलाओं ने पारंपरिक  वेशभूषा में कार्यक्रम में भाग लिया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन गुरुवार को श्रीजी का कलशाभिषेक,आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा। यह जानकारी समाज के प्रचार प्रसार विभाग के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी एवं सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here