चित्रा गोधा धर्म पत्नी राजाबाबू गोधा फागी
फागी/संवाददाता
वर्तमान शासन नायक, अहिंसा धर्म के प्रणेता, विश्व वंदनीय भगवान महावीर स्वामी ने मानव समाज में मानव हितों के लिए अहिंसा, अपरिग्रह, आत्मवाद, अनेकांत, आदि लोक कल्याणकारी उपदेशों को प्रसारित किया था। मानव पर मानव कोई अत्याचार नहीं करें, पशुओं पर कोई अत्याचार नहीं करें, मानव कोई भी प्राणी पर अत्याचार नहीं करें समस्त मानव प्राणी को अहिंसा का पालन करना चाहिए।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान