भगवान महावीर के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अन्तर्गत भगवान महावीर का संदेश जीओ और जीने दो को किया सार्थक

0
146

राजस्थान जैन सभा जयपुर द्वारा मानव सेवार्थ 29 स्थानों पर आयोजित रक्तदान2557 लोग पहुचे रक्त दान करने – शिविरों में जुटा 1473 युनिट रक्त

फागी संवाददाता

जयपुर -07 अप्रैल -राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में भगवान महावीर के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न जैन मंदिरों एवं संगठनों के सहयोग से मानव सेवार्थ रविवार, 07 अप्रैल 2024 को प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक 29 स्थानों पर एक साथ रक्त दान शिविरों का आयोजन किया गया ।भगवान महावीर के संदेश ‘जीओ और जीने दो’ को सार्थक करने के लिए 2557 लोग स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान करने पहुचे। इन शिविरों के माध्यम से 1475 युनिट रक्त एकत्रित हुआ।
अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि भगवान महावीर के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इन शिविरों का शुभारंभ भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं तीन बार णमोकार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुआ।
इन 29 शिविरों में 2557 लोगो ने स्वास्थ जांच एवं रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दर्शन बाकलीवाल, उपाध्यक्ष मुकेश सोगानी, महामंत्री मनीष बैद, मंत्री विनोद जैन कोटखावदा, संयुक्त मंत्री भानू छाबड़ा, कोषाध्यक्ष राकेश छाबड़ा सहित रक्तदान शिविरों के मुख्य संयोजक राजीव पाटनी एवं महावीर जयंती समारोह के प्रमुख समन्वयक अशोक जैन नेता सहित पूरी कार्यकारिणी समिति ने रक्तदान शिविरों में सहभागिता निभाकर आयोजकों को सहयोग प्रदान किया,मुख्य संयोजक राजीव पाटनी के मुताबिक रक्त दान शिविर ,श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर करघनी झोटवाड़ा 181,श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर एवम जैन सोशल ग्रुप सिद्धा, झोटवाड़ा 126,
Here 4 U Trust झोटवाड़ा 94,श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति मंगलम आनंदा 83,श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, 23 दिन वाला मंदिर सांगानेर 74,श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 8 एवं श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 5, प्रतापनगर द्वारा मां विशुद्ध संत भवन में आयोजित शिविर में 61,
श्री चंद्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर श्योपुर 52, भगवान आदिनाथ जन कल्याण समिति मंगल विहार 54, श्री संभवनाथ दिगम्बर जैन मंदिर राधा विहार 40, श्री दिगम्बर जैन मंदिर,अम्बाबाडी 54,
श्री जैन मंदिर ,न्यू लाइट कालोनी 45, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर एवं जैन सोशल ग्रुप कैपिटल, जय जवान कोलोनी 51, श्री दिगम्बर जैन मंदिर, जनता कालोनी 16, श्री दिगम्बर जैन मंदिर गायत्री नगर 30, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर एवं शांतिदेवी वरदानी मेमोरियल ट्रस्ट, खोराबीसल 67,श्री दिगम्बर जैन मंदिर पार्श्वनाथ सोनियान,ख्वास जी का रास्ता 30 श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, तारा नगर विस्तार जगतपुरा 41, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कीर्ति नगर 35, श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मीरा मार्ग 31,
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सूर्य नगर तारों की कूट 16, श्री दिगम्बर जैन मंदिर खंडाकान सिद्धार्थ नगर 7,श्री दिगम्बर जैन मंदिर महावीर नगर 53, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर चौमूं बाग 31श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 10 मालवीय नगर 16,श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, मधुबन कॉलोनी टोंक फाटक 62,
श्री दिगम्बर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर 38, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर राधा निकुंज मुहाना मंडी 12, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर डी सी एम अजमेर रोड 41, एवं श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला अंचल, चाकसू में 34 युनिट रक्त एकत्रित हुआ । मंत्री विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक रक्तदान शिविरों के लिए राजस्थान जैन सभा जयपुर द्वारा रक्तदान शिविर समिति बनाई गई थी जिसमें दर्शन बाकलीवाल को मुख्य समन्वयक, राकेश छाबड़ा को समन्वयक,एवं राजीव पाटनी को मुख्य संयोजक बनाया गया। मुख्य समन्वयक दर्शन बाकलीवाल के मुताबिक महेंद्र पाटनी, राजकुमार बड़जात्या, राजकुमार पाटनी, राकेश बड़जात्या, चेतन निमोडिया, डॉ. हिमांशु जैन,संजय पाटनी, एडवोकेट राजेश काला, नवीन जैन ने संयोजक के रुप में अपनी सेवाएं प्रदान की ।
सडक सुरक्षा नियमों की पालना हेतु सभा की ओर से सभी रक्तदाताओ को एक हेलमेट दिया गया । कई स्थानों पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन किया गया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here