भगवान महावीर जयंती पर नैनवा में शुरू हुए पांच दिवसीय कार्यक्रम

0
6

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
6 अप्रैल रविवार को अग्रवाल दिगंबर जैन बड़े मंदिर में भगवान महावीर जयंती पर पांच दिवसीय छोटे-छोटे बालक बालिकाओं द्वारा भव्य नृत्य एवं जन्मोत्सव मनाया गया
जैन युवा संगठन के अंशुल जैन मोडीका ने बताया छोटे-छोटे बालक बालिकाओं द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी गई है काफी समय से बालक बालिकाओं के परिवार जिन्होंने यह मेहनत करके और भगवान का जन्मोत्सव मनाया
भगवान महावीर की जयंती जिला बूंदी नैनवा में इतनी भव्य रूप से निकाली जाती है कि आसपास के ग्रामीण गांव के लोग भी इस जयंती में सम्मिलित होने नैनवा पहुंचते हैं
हाथी घोड़े बैंड बाजे भगवान का श्री जी का रथ अनेक प्रकार के जयंती महोत्सव में कार्यक्रम एवं शोभायात्रा में निकल जाते हैं
जयंती के कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार जैन बनी द्वारा किया गया
पूरे नगर में घर-घरों पर के केसरिया ध्वज लगाए जाते हैं इससे प्रतीत होता है कि यह जैन परिवार है नैनवा के 10 जिनालय ऊपर पर भव्य लाइट
सोभाय मान दिखाई देती है
अन्य लोगों को भी यह मालूम हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here