भगवान महावीर जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य मैं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतुल जैन (जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ) द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित

0
2
Oplus_131072
भगवान महावीर जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य मैं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतुल जैन (जोड़ प्रत्यारोपण  विशेषज्ञ) द्वारा निःशुल्क  चिकित्सा परामर्श  शिविर  आयोजित
आज महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा अजमेर के संयुक्त तत्वावधान मैं अस्थि रोग व जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतुल जैन के  द्वारा निःशुल्क चिकित्सा ,जांच, व परामर्श शिविर आयेजित हुआ।
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु के संरक्षक कमल गंगवाल व श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अशोक छाजेड़ ने बताया कि इस निःशुल्क जांच व परामर्श  शिविर का आयोजन आज   वैशाली नगर अजमेर स्तिथ वैशाली हॉस्पिटल पर आयोजित किया गया । इसमें 55  जनो ने रजिस्ट्रेशन करवा कर परामर्श लिया। इस अवसर पर डॉक्टर प्रतुल जैन ने बताया कि आज घुटनों व जॉइंट की परेशानी हर घर मे किसी न किसी को यह समस्या  होती जा रही है । इससे बचने के लिए नियमित वाक पैदल घूमना ,खानपान पर विशेष ध्यान रखना,घुटने मोड़ कर नही बैठना,वजन बढ़ना, इसमें नियमित व्यायाम से बचा जा सकता है घुटने मैं दर्द होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से बात कर समस्या बताए घुटने के दर्द का मूल कारण उम्र बढ़ने पर घुटने मैं चिकनाई का कम होना , चिकनाई कम होने से घुटनों मैं रगड़ लगती है इससे  दर्द होने लगता है,अगर प्राथमिक सतज मैं ही इलाज शुरू कर दे तो ऑपरेशन की आवश्यकता नही पड़ती।
गिन्नी देवी ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल के डॉ. प्रतुल जैन, एमसीएच ऑर्थो ने घुटना और कुल्हा प्रत्यारोपण सर्जरी पर नवीनतम तकनीकों पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में गिन्नी देवी ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल के यूनिट हेड, पंकज झा व महेंद्र प्रताप अस्सिटेंट मार्केटिंग मैनेजर का विशेष योगदान रहा।
डॉ. प्रतुल जैन ने अपने व्याख्यान में घुटना और कुल्हा प्रत्यारोपण सर्जरी के नवीनतम विकासों और तकनीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे ये नवीनतम तकनीकें रोगियों को बेहतर परिणाम प्रदान कर सकती हैं।
इस आयोजन में अम्बे परमात्मा सेवा एसोसिएशन के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। सभी ने डॉ. प्रतुल जैन के व्याख्यान की प्रशंसा की और उनका आभार व्यक्त किया।
गिन्नी देवी ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों ने बताया कि हॉस्पिटल निरंतर रूप से स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए प्रयासरत है
सचिव विजय पांड्या के अनुसार इस शिविर मैं सीनियर चिकित्सक डॉ आर सी गुप्ता व  फिसियोथेरपी के डॉक्टर अमित रावत  द्वारा भी निःशुल्क परामर्श दिया गया व हड्डियों के रोग मैं फिजोथेरेपी से कैसे ठीक किया जा सकता है इस बारे में प्रैक्टिकल जानकारी भी दी।  इस अवसर पर लैब की जांच करवाने पर 25 परसेंट डिस्काउंट भी दिया गया ।
कार्यक्रम का संचालन कमल गंगवाल ने किया व आभार व्यक्त गजेंद्र पंचोली ने किया सचिव विजय पांड्या ने सभी का परिचय कराया।
उपरोक्त कार्यक्रम मेंआज अंतरराष्ट्रीय  ट्रस्टी पदम् चंद जैन, संरक्षक अशोक छाजेड़,कमल गंगवाल,विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग,राजेंद्र गांधी,पंकज झा, संजय कुमार जैन,विपिन जैन,अशोक पहाड़िया,दिनेश चौधरी,राजीव पाटनी ,महेंद्र सिंह,पंकज जैन,संजय पाटनी, विवेक जैन,आदि उपस्थित थे ।
विजय जैन पांड्या
सचिव
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु
9783933641

Thanks and Regards

Vijay Kumar Jain | 21, Ashok Vihar Colony,

NEAR STATE BANK OF INDIA, OPP.SHANTIPURA ,VAISHALI NAGAR ROAD,

AJMER ( Rajasthan ) Pin Code:-305001

M: 9783933641 / 7014008368

Other Email Id:-  mehakmona@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here