गुवाहाटी : प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी आगामी 21अप्रैल (रविवार) को जैन धर्म एवं वर्तमान काल के अंतिम 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव एवं 2550 वें निर्वाणोत्सव को भव्यता के साथ संपन्न करने हेतु महोत्सव के तहत किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विचार-विमर्श तथा व्यवस्थित कार्यक्रम संपादन करने हेतु श्री दिगम्बर जैन पंचायत कि कार्यकारणी बैठक हुई। इस बैठक में जैन समाज की एकता को कायम रखते हुए प्रति वर्ष की भांति इस बार भी सकल जैन समाज, गुवाहाटी द्वारा सामूहिक आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। जिसके अन्तर्गत सकल दिगम्बर जैन समाज, गुवाहाटी सहित ओसवाल समाज के सभी चारों घटक शामिल होंगे।इस दो दिवसीय समारोह का आगाज 20 अप्रैल (शनिवार)को फैंन्सी बजार स्थित श्री दिगम्बर जैन(बडा़) मन्दिर से प्रातः6:0 बजे पुखराज पांड्या के संयोजन में प्रभात फेरी निकाली जायेगी।समारोह का मुख्य आयोजन 21 अप्रैल (रविवार) को संजय रारा के नेतृत्व में प्रातः8:30 बजे फैंन्सी बजार स्थित श्री दिगंबर जैन (बडा़)मंदिर से निकाली जाएगी।
जो शहर के प्रमुख मार्ग से होती हुई भगवान महावीर धर्मस्थल पहुंचेगी। जहां महावीर प्रसाद पाटनी एवं विजय कुमार गंगवाल के नेतृत्व में भगवान महावीर का कलशाभिषेक कार्यक्रम संपन्न होंगा।कार्यक्रम के समापन पश्चात महावीर भवन धर्मस्थल में सुरेश कुमार बाकलीवाल एवं मनोज कुमार बिनायक्या के नेतृत्व में सकल जैन समाज का सामूहिक जीमनवार होगा। जिसका दायित्व ताराचंद ठोल्या को दिया गया है। महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के समापन पर सायंकाल कि जाने वाली विशेष आरती को संपन्न कराने की जिम्मेदारी रामचंद्र सेठी को दी गई है। इस महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए श्री दिगंबर जैन मंदिर सहित महावीर भवन धर्मस्थल, भगवान महावीर धर्म स्थल तथा दिगंबर जैन औषधालय को विद्युत संचालित रंग-बिरंगे बल्बों से सजाने का कार्य संजय रारा एवं अशोक कुमार छाबड़ा को दिया गया है। कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी देने की जिम्मेदारी प्रचार-प्रसार के ओमप्रकाश सेठी, किशोर काला तथा सुनील कुमार सेठी को सौंपी गई है। महोत्सव के अवसर पर गरीबों/असहाय की सहायता करने का दायित्व बिमल कु. सौगानी,जय कु. छाबड़ा, प्रकाश चंद गोधा एवं निरंजन कु. गंगवाल को सौंपी गई है। यह जानकारी प्रचार प्रसार विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।।