प्रेस विज्ञप्ति
भगवान महावीर देशना फाउंडेशन प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी से की सौजन्य भेंट
नई दिल्ली, 3 सितंबर 2025
भगवान महावीर देशना फाउंडेशन (BMDF) के प्रतिनिधिमंडल ने आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री रामनाथ कोविंद जी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर फाउंडेशन के निदेशकगण श्री अनिल जैन, श्री राजीव जैन, श्री सुभाष ओसवाल, श्री मनोज कुमार जैन तथा श्री सत्य भूषण जैन उपस्थित रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने आगामी भगवान महावीर निर्वाणोत्सव के उपलक्ष्य में 26 अक्टूबर, भारत मंडपम्, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले भव्य सांस्कृतिक-आध्यात्मिक आयोजन की जानकारी साझा की। इस कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति “मेरा णमोकार” के माध्यम से भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य, संयम एवं करुणा के संदेशों को व्यापक रूप से जन-जन तक पहुँचाने का उद्देश्य रखा गया है।
पूर्व राष्ट्रपति महोदय को इस ऐतिहासिक आयोजन हेतु आमंत्रित किया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
माननीय श्री रामनाथ कोविंद जी ने फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि भगवान महावीर के विचार आज भी समाज और राष्ट्र के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं और उनकी शिक्षाओं का प्रसार समाज में शांति, सौहार्द एवं नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करेगा।
यह भेंट न केवल प्रेरणादायी रही, बल्कि इससे समाजहित में धर्म और संस्कृति के संवर्धन हेतु फाउंडेशन के प्रयासों को और गति मिली। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर जैन धर्म के शाश्वत सिद्धांतों को नई दिशा देगा।
मनोज कुमार जैन