19 जुलाई 2024
यात्रा में आए जैन भक्तों में श्रीमती कमला जैन निवाई जिला टोंक ने बताया 85 वर्ष की आयु में पहली बार अपने जीवन में इतनी यात्राओं का लाभ ले रही हूं यह मेरा परम सौभाग्य मानती हूं
मैंने सभी यात्रियों के साथ अतिशय क्षेत्र सिद्धवरकूट मुक्तागिरी कारंजा लाड भात कुली एलोरा पैटण नेनगिरी मांगी तुंगी
साखना अतिशय क्षेत्र के नरेंद्र जैन ने बताया की ऐसा कभी सोचा भी नहीं था कि हम भी जीवन में इतनी यात्रा करेंगे
एसी यात्रा कराने का सौभाग्य पुनार्जन सैष्टि इंद्र कुमार जैन श्रीमती इंदिरा जी जैन सोनू जैन मोनू जैन आरव जैन निवासी निवाई हाल मुकाम कोटा
52 यात्रियों ने इस परिवार का बहुत ही बहुत हार्दिक अभिनंदन किया स्वागत सम्मान किया
भात कुली के जैन मंदिर के भक्तों ने दर्शन कर यह बताया इस जिलालय के अंदर अद्भुत प्रतिमाओं को हमने पहली बार दर्शन किया है
अभी जैन साखना 15 वर्ष की आयु में मेरा बहुत बड़ा परम सौभाग्य है कि मुझे इतनी चित्र के दर्शन करने का पहली बार धर्म लाभ प्राप्त हुआ है
दिनेश कुमार जैन महुआ निवासी ने बताया हमारा पुण्य का यह अवसर था जिसके कारण इतनी भगवान के में दर्शन प्राप्त हुए
श्रीमती लाड बाई जैन मंजू जैन गुणमाला जैन सरावगी श्रीमती नीरू जैन ममता जैन आदि महिलाओं ने यह भी बताया कि भगवान के दर्शनों से हमारा मन बहुत ही प्रसन्न और पवित्र हुआ है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान