भगवान आदिनाथ निर्वाणोत्सव का आयोजन

0
5

ग्वालपाड़ा / गुवाहाटी : समस्त पूर्वांचल की दिगम्बर जैन समाज का एकमात्र सूर्योदय अहिंसा दिगम्बर जैन तीर्थ, सूर्यपहाड़ की अतिशय कारी पुण्य धरा पर रविवार को भगवान आदिनाथ का निर्वाणोत्सव विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया। महोत्सव संयोजक ओम प्रकाश सेठी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुशील कु.- संगीता देवी गंगवाल परिवार द्वारा झंडारोहण के साथ हुआ। तत्पक्षात त्रिमूर्ती की शांतिधारा करने का सौभाग्य क्रमश आदिनाथ भगवान: धर्मचंद सेठी परिवार, भरत भगवान: सुनिल कु.- सौरभ कु. गंगवाल परिवार, भगवान बाहुबली: दिनेश कु.- वैभव कु. गंगवाल परिवार को प्राप्त हुआ। सूर्यपहाड़ विकास समिति के अध्यक्ष महावीर जैन(गंगवाल)व मंत्री ललित कु. अजमेरा ने बताया कि भगवान आदिनाथ के निर्वाणोत्सव पर श्रीजी के चरणों पर मुख्य निर्वाण लाडू भंवरीलाल- बाबूलाल- कैलाश चंद काला परिवार द्वारा समर्पित किया गया। कार्यक्रम में विधान का मुख्य मंगल कलश श्री दि.जैन(बडा़) मंदिर पूजा समिति द्वारा स्थापित किया गया। तत्पक्षात
विधान का आयोजन विजय कु.पाटनी परिवार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस महोत्सव में शामिल सभी धर्मावलंबियों के लिए अल्पाहार व वात्सल्य भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था आनन्द कु.- रत्नप्रभा सेठी परिवार द्वारा की गई। इस महोत्सव का समापन स्वर्गीय निर्मल कु.- संतरा देवी सेठी की पुण्यतिथि में उनके पुत्र धर्मेंद्र कु. सेठी द्वारा श्रीजी की महाआरती के साथ हुआ।
इस अवसर पर गुवाहाटी, दिसपुर, रंगिया, नलबाड़ी, टिहु, बरपेटा, बगईगांव, जागी रोड, इंफाल, डिब्रूगढ़ आदि जगह से काफी संख्या में धर्मालुगण उपस्थित थे। यह जानकारी समाज के प्रचार- प्रसार के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी एवं सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here