गुवाहाटी: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्वोत्तर की सकल दिगम्बर जैन समाज का एकमात्र सूर्योदय अहिंसा दिगम्बर जैन तीर्थ, सूर्यपहाड़ पर आगामी रविवार 02 फरवरी को भगवान आदिनाथ निर्वाणोत्सव विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर झंडारोहण के पश्चात त्रिमूर्ती तथा चौबीसी में विराजित भगवान आदिनाथ की वेदी के समक्ष श्रीजी का अभिषेक- शांतिधारा, विधान, निर्वाण लाडू एवं आरती आदि कार्यक्रमों को पुण्यार्जक परिवारों द्वारा संपादित किया जाएगा। कार्यक्रम में अल्पाहार एवं वात्सल्य भोजन की समुचित व्यवस्था आनन्द कुमार-रत्न प्रभा सेठी, गुवाहाटी द्वारा की गई है। अध्यक्ष महावीर जैन एवं महामंत्री ललित कुमार अजमेरा ने सभी से व्यवस्था का लाभ लेने का निवेदन किया है। कार्यक्रम संयोजन ओम प्रकाश सेठी ने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों से पधारने वाले सभी धर्मावलंबियों के लिए ए.टी.रोड स्थित महावीर भवन, विजयनगर भवन एवं बंगाईगांव में रूकने की व्यवस्था रहेगी। तथा सूर्य पहाड़ जाने-आने के लिए समिति द्वारा नि:शुल्क बसों की व्यवस्था रहेगी। यह जानकारी प्रचार-प्रसार के मुख्य संयोजक ओमप्रकाश सेठी एवं सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha