बेटा बेटी एक समान की परंपरा को निभाते हुए परवार समाज ने अनुकरणीय पहल बेटी को पगड़ी बांधी

0
2

बेटा बेटी एक समान की परंपरा को निभाते हुए परवार समाज ने अनुकरणीय पहल
बेटी को पगड़ी बांधी
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
आज इंदौर के कनकेश्वरी धाम में दवा व्यवसायई आनंद जैन के उठावना एवं पगड़ी कार्यक्रम में इंदौर परवार जैन समाज ने नई पहल करते हुए बेटी को बेटा मानकर उसे पगड़ी पहना कर जिम्मेदारी सौंपी । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि परवार दिगंबर समाज के कार्य अध्यक्ष सुदीप जैन ने कहा कि कुछ दिन पूर्व दवा व्यवसाय आनंद जैन का स्वर्गवास हो गया था उनके कोई पुत्र नहीं था सिर्फ एक बेटी है
बेटी एवं परिवार एवं समाज की इच्छा अनुसार बेटी ने मुख अग्नि एवं अंतिम विदाई दी इसी को आगे बढ़ते हुए दिगंबर जैन परवार समाज के अध्यक्ष राजेश लारेल एवं महामंत्री राजू जैन अलबेला पुर्व अध्यक्ष राजीव जैन ने समाज के वरिष्ठ जनों से विचार विमर्श कर वरिष्ठ जन राजीव जैन बीड़ी वाले अनिल जैन जैनको डॉक्टर जैनेन्द्र जैन से विचार विमर्श कर आज पगड़ी कार्यक्रम में बेटी अनुभूति जैन (पेप्सी) को पगड़ी बांधकर समाज में एक नहीं पहल की शुरुआत की इस दौरान समाज के वरिष्ठ शरद रावत, डॉ प्रकाश जैन हेमंत मोदी , एडवोकेट अरविंद जैन देवेंद्र जैन, विपुल बाँझल ,अमित परवार प्रदीप मामा अरविंद जैन सहित कई समाज जन एवं दवा उद्योग के कई व्यवसाय एवं उपस्थित समाज जन ने समाज के इस अनुकरणीय कार्य की सराहना की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here