बीर गॉंव में मनाया गया भगवान नेमीनाथ का जन्म-कल्याणक

0
91
गांव बीर में इस बार सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा 1008 श्री नेमिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक सामुहिक रूप से रविवार 22 अगस्त, 2023 को मनाया गया। इस अवसर पर भगवान नेमिनाथ विधान का आयोजन पंडित विशाल जैन के सानिध्य में बड़े ठाठ-बाठ व भक्तिभाव से हुआ व पालकी में श्री जी की शोभायात्रा निकाली गई तत्पश्चात् अभिषेक किये गऐ।
सकल दिगंबर जैन समाज, बीर द्वारा अजमेर से बीर गॉंव तक बसों की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम संयोजक प्रकाश गदिया ने बताया कि इसमें क़रीब 250 लोगों की भागीदारी रही। मुख्य कार्यक्रम बिचले मंदिर जी में सम्पन्न हुआ, जहाँ मूलनायक प्रतिमा भगवान नेमिनाथ की  थी।
शाम वात्सल्य भोज के पश्चात संगीतमय आरती हुई। इस अवसर पर ज्ञानोदय तीर्थ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष गदिया, कोषाध्यक्ष मिश्री लाल, श्रेष्ठि विनोद बाकलीवाल, सज्जन कुमार – विवेक कुमार बाकलीवाल, प्रसन्नकुमार बाकलीवाल, रमेश बाकलीवाल, मंगल चंद पाटनी, प्रकाश पाटनी, सुरेश गदिया, लेखचन्द गदिया, शांतिलाल पाटनी, पदम गदिया, मदन गदिया, सुजानमल पाटनी, अशोक गदिया, कमल अजमेरा, नागचंद बाकलीवाल, पवन बाकलीवाल, प्रदीप गदिया, चित्रांग गदिया, अनिल पाटनी सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बीर गांव में तीन प्राचीन मंदिर है, किंतु अब सार-संभाल हेतु गिनती के परिवार बचे हैं। एक लंबे अंतराल बाद इस प्रकार का सामुहिक आयोजन हुआ तो लगा कि गांव की रौनक लौट आई है, किंतु यह एक दिवसीय रौनक ही थी। खैर एक अच्छी शुरुआत रही।
अनिल कुमार पाटनी
फ़ोन – 9829215242

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here