राजेश जैन दद्दू
इंदौर
बावनगजा, मध्यप्रदेश: विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध क्षेत्र बावनगजा जी ट्रस्ट कमेटी द्वारा विश्व की सबसे प्राचीन और विशाल जिन प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक आयोजित किया जा रहा है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि यह आयोजन 17/1/26 शनिवार को श्रंमण संस्कृति के महामहिम पट्टाचार्य परम पूज्य आचार्य भगवान विशुद्ध सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से उनके परम सुशिष्य, ओजस्वी वक्ता प्रसन्न मनः प्रणुत सागर जी महाराज संसघ के पावन सान्निध्य में होने जा रहा है। ट्रस्ट अध्यक्ष विनोद डोसी ने बताया कि यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति, त्याग और पुण्य का अद्वितीय महासंगम बनेगा। आप सपरिवार पधारकर विश्व के सबसे बड़े भगवान श्री आदिनाथ का अभिषेक कर अपने जीवन को धन्य करें
कार्यक्रम आयोजक:
श्री सिद्ध क्षेत्र बावनगजा जी ट्रस्ट कमेटी
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












