बांसवाड़ा शहर में दिव्यांग महाशिविर में 450 से ज्यादा दिव्यांग हुए लाभान्वित हुए जिला कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन

0
62

बांसवाड़ा में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं अपना परिवार संस्थान की ओर से न्यू लुक स्कूल लोधा में आयोजित तीन दिवसीय विकलांग शिविर का समापन जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव के मुख्य आतिथ्य में 7 फरवरी 2024 किया गया ,इस अवसर पर अतिथि के रूप में दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकेश मेहता, न्यू लुक संस्थान के निदेशक प्रदीप कोठारी, बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष गोपाल पंड्या एवं राजेन्द्र कोठारी थे,समापन समारोह में जयपुर से आए हुए जयपुर फुट के विशेषज्ञ मनोज जाट, अनुज लोधी ,मोतीलाल शर्मा, हंसराज शर्मा ,पदम सिंह रावत ,मोहम्मद खालिद, इस्लाम अहमद ,अशोक जैन, गजे सिंह ,नरेंद्र नायक, सुबोध कुमार तथा कुलदीप आदि का विशेष सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया इस अवसर पर न्यू लुक स्कूल लोढ़ा के प्राचार्य सुशील सोमपुर का भी पूरी टीम के साथ सम्मान किया गया कार्यक्रम संयोजक विकेश मेहता ने अवगत कराया कि शिविर में दिव्यांग भाइयों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, जयपुर फुट ,खत्री हाथ ,कान में सुनने की मशीन ,ब्लाइंड लोगों की छड़ी लोगों को सहारा देने के लिए छड़ी कैलीपर्स समेत अन्य उपकरण प्रदान किए गए इस शिविर में 450 से ऊपर दिव्यांगजन लाभान्वित हुए शिविर का अतिरिक्त संभागीय आयुक्त देवाराम सैनी ने भी अवलोकन किया शिविर के संयोजक विकेश मेहता ने बतलाया कि दिव्यांगजनों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखे ही बनती थी अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया और आने वाले समय में जयपुर फुट का केंद्र स्थापित करने के लिए आवश्यक कार्य योजना भी बनाई गई जिला कलेक्टर डा इंद्रजीत यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपना परिवार संस्थान द्वारा जो विगत वर्षों से लगभग 3000 से ऊपर लोगों को लाभान्वित किया गया है यह एक बहुत बड़ा सराहनीय काम है इसके लिए उन्होंने अपना परिवार संयोजक विकेश मेहता को बधाई प्रेषित की इस दिव्यांग शिविर हेतु समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत ने भी दूरभाष पर अपनी बधाई प्रेषित की मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रतलाम विधायक चेतन कश्यप ने भी शिविर के लिए शुभकामना दी एवं शिविर के सफल आयोजन के लिए शुभकामना दी दिव्यांग जनों को रोजगार प्रदान करने की उद्देश्य से जयपुर से आई हुई टीम ने उनकी काउंसलिंग भी की वही समाज कल्याण विभाग के कार्मिकों ने भी शिविर में अपना सहयोग किया शिविर में समाज सेवा के रूप में सहयोग करने हेतु ईशान पंड्या, हर्ष पंचाल ,सतीश नगावत ,पवन मेहता ,धर्मेश जोशी समेत कई समाजसेवियों का बहुमन किया गया आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने समाज सेवा योजना जनप्रतिनिधियों ने शिविर की सराहना करते हुए शिविर का अवलोकन किया वह स्कूली विद्यार्थियों ने जयपुर से बनी हुई लैब का अवलोकन किया एवं पीड़ित मानवता की सेवा से प्रेरणा ली कार्यक्रम का संचालन विजय कृष्ण वैष्णव ने किया कार्यक्रम बाद विकेश मेहता ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here