श्री दिगंबर जैन युवा महासभा पश्चिम बंगाल महामंत्री श्री जितेश जी जैन बोहरा के नेतृत्व में सराक क्षेत्र में हमेशा कुछ न कुछ कार्य करने का प्रयास किया है जैसे कि मंदिर जी का जीर्णोद्धार,ऑनलाइन प्रश्नमंच, ऑनलाइन क्लासेस आदि
सराक क्षेत्र में ऑनलाइन क्लासेस में श्री अंकेश जी जैन का विशेष योगदान रहा हैं
इसी कड़ी में पहले पुरूलिया तीर्थ क्षेत्र के लिए बांग्ला भाषा में जिनवाणी तथा अभी ओडिशा में रहने वालो के लिए ओड़िया जैन जिनवाणी बनाई है
आज श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जी सुभाषगंज अशोकनगर में मुनि श्री 108 सुधासागर जी मुनिराज को शास्त्र जी भेंट करने पर उनका विशेष आशीर्वाद मिला