बम्हौरी की वेटी दीपाली जैन ने कंकड़ों से टाईगर की विशाल अनोखी कलाकृति से रचा कीर्तीमान

0
1

बाघ दिवस पर अर्जित की ऐतिहासिक उपलब्धि और बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
*********

(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)

बकस्वाहा । – तहसील अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम बम्हौरी निवासी दिनेश कुमार जैन व श्रीमती साधना की सुपुत्री एवं दीपेश जैन की बहिन – दीपाली जैन की कलाकृतियां निरन्तर ख्याति प्राप्त कर अपने परिवार ही नहीं अपितु समाज ग्राम क्षेत्र को गौरवान्वित कर रही है । अभी दीपाली जैन के नेतृत्व मार्गदर्शन में एक विशाल कलाकृति को देखकर हर दर्शक भावविभोर हो उठा वहीं इस उत्कृष्ट कृति को ट्रांस ओशियाना USA द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड के रुप में अधिकारिक मान्यता प्राप्त हुई है, जिन्होंने तीन दिनों तक लगातार कार्य कर 24 अन्य कलाकारों के साथ मिलकर इस अनोखे टाईगर पोर्ट्रेट को आकार देने की इस ऐतिहासिक गौरवशाली उपलब्धि पर अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।
विश्व बाघ दिवस के उपलक्ष्य में फीनिक्स सिटाडेल मॉल, इंदौर में आयोजित “इंदौर टाइगर फेस्टिवल” में कला और प्रकृति संरक्षण का अनूठा संगम देखने को मिला। इस आयोजन की सबसे अनोखी और आकर्षक प्रस्तुति रही – 2 लाख से अधिक नर्मदा नदी के कंकड़ों से निर्मित 15 x 15 फीट की विशाल टाइगर पोर्ट्रेट, जिसे देखकर हर दर्शक भावविभोर हो उठा। यह उत्कृष्ट कृति कलास्तंभ संस्था के निर्देशन में तैयार की गई और इसे ट्रांस ओशियाना (USA) द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में आधिकारिक मान्यता प्राप्त हुई – “The Most Creative Pebble Stone Tiger Artwork” की श्रेणी में।
इस ऐतिहासिक कला आयोजन के साक्षी बनें इंदौर शहर के कई प्रतिष्ठित और गणमान्य अतिथि जिसमें प्रमुखत: प्रवीण खारीवाल अध्यक्ष स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश , श्रीमती श्वेता अग्रवाल, चेयरपर्सन, FICCI FLO इंदौर , उन्नति सिंग डायरेक्टर IHB India ट्रांस ओशीयाना वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम फीनिक्स सिटाडेल मॉल प्रबंधन , कलास्तंभ के निदेशक पुष्कर सोनी , संस्थापक सपना कथफर, वरिष्ठ कलाकार और कला प्रेमी नागरिक शामिल रहे।
इस आयोजन ने न केवल इंदौर, बल्कि पूरे भारत के कला प्रेमियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। 3 दिन की मेहनत, 25 कलाकारों की टीम ने एक इतिहास अर्जित कर गौरवान्वित किया है।
स्मरण रहे कि इसके पूर्व में भी महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी का विश्व का सबसे बड़ा चित्र 4 हजार वर्गफीट के आकार में 5 हजार किलो लकड़ियों से 50 कलाकारों के साथ बनाया गया जो वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ तथा जींस के कपड़े से 10 हजार वर्गफीट में इंदौर रजवाड़ा की आकृति 100 चित्रकारों के साथ बनाई गई जो भी वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुई।
इस उपलब्धि पर सुश्री रामसिया भारती विधायक विधानसभा क्षेत्र बड़ामलहरा, सुरेश जैन आईएएस भोपाल, तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल अध्यक्ष डी. के. जैन इंदौर, महामंत्री राजकुमार घाटे इंदौर, भागचन्द्र भास्कर नागपुर, उदयचंद्र उदयपुर, कुन्द कुन्द ज्ञानपीठ इंदौर के डा. अरविन्द कुमार जैन, जनपद पंचायत बकस्वाहा अध्यक्ष श्रीमती रजनी मोती यादव, जिला पंचायत सदस्य करनसिंह लोधी सुनवाहा, राजेश रागी बकस्वाहा, अशोक बम्हौरी, कपिल मलैया, देवेन्द्र लुहारी सागर, सुनील घुवारा टीकमगढ़ , भागचन्द्र पीली दुकान बड़ामलहरा सहित अनेक महानुभावों ने दीपाली सहित सभी कलाकारों को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा
संवाददाता जैन गजट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here