बाली जटिया रोड पार्श्वनाथ जिनालय का नया अध्याय शिखर पर ध्वजारोहण संपन्न

0
1

बाली जटिया रोड पार्श्वनाथ जिनालय का नया अध्याय शिखर पर ध्वजारोहण संपन्न

पुष्पगिरी प्रेणता आचार्य श्री 108पुष्पदंत सागर जी मुनिराज के परम शिष्य आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज संसंघ का मंगल पद विहार आज सोमवार को सुबह करीब 6 बजे गाजे बाजे एवं भक्तों की भारी भीड़ के साथ साचासी पारा ( श्री सुरेन्द्र कुमार जी जैन) परिवार के निवास से श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर जटिया रोड बाली के लिये हुआ

आज सोमवार को आचार्य श्री संघ के बाली पहुंचते ही नगर में आनंद का माहौल छा गया आचार्य श्री संघ के सानिध्य में अभिषेक शांतिधारा के उपरांत मंदिर जी के शिखर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ

मंदिर जी के शिखर पर ध्वजारोहण करने के परम सौभाग्य श्री विजय जी मीना जी जैन परिवार वालो को मिला

आचार्य श्री ने सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया एवं बताया कि शिखर पर ध्वजारोहण से समाज का विकास होता हैं

राजेन्द्र जी जैन ने बताया कि मन्दिर की ध्वजा का बहुत बड़ा महत्व होता है शिखर पर ध्वजारोहण के मांगलिक कार्यक्रम को साक्षात् देखकर अपने नयनों को धन्य करने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है। धर्म की इस गंगा में अवगाहन कर अपना जीवन सफल बनाएं।

अंकेश जैन ने बताया एक खुशहाल,सुप्रतिष्ठित एवं संपन्न समाज का प्रतीक का हैं,जिनालय के ऊपर लहराती धर्म ध्वजा। ध्वजारोहण से ही हर धार्मिक कार्यक्रम की शुरूआत होती हैं

श्री सुरेश जी सेठी कानकी ने बताया कि आज के इस मंगल ध्वजारोहण कार्यक्रम में मोहित जैन,सुरेन्द्र जैन (जैन साहब),नवनीत बज, संजय जैन(CA),संजय काला (इस्पात), अशोक पांड्या,सावन जैन,सपना जैन,राजीव जैन,आलोक जैन, अंकेश जैन,श्लोक जैन, राजेन्द्र जैन,अचल जैन,हर्ष सेठी,आलोक बाकलीवाल,एवं स्थानीय साधर्मी बंधुओं का विशेष सहयोग रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here