बालाचार्य निपूर्ण नन्दीजी महाराज ससंघ का हुआ टोंक में पावन चातुर्मास 2024 चातुर्मास तय

0
126

फागी संवाददाता

परम पूज्य आचार्य इन्द्रनन्दी जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य बालाचार्य निपूर्ण नंदी जी महाराज स संघ का टोंक में पावन चातुर्मास 2024 का वर्षायोग तय हो गया है
समाज के प्रवक्ता पवन कंटान और कमल सर्राफ ने कहा कि मगंलवार को सुबह सकल जैन समाज टोंक के लोग सांगानेर स्थित चित्रकूट कॉलोनी में जैन मंदिर मे विराजमान बालाचार्य निपुण नंदी जी महाराज के समक्ष चातुर्मास के लिए श्रीफल भेंट किया इस मौके पर श्रद्धालुओं ने हम लोगों की है अभिलाषा” टोंक नगर में हो चौमासा के जयकारा लगाये
संघ से चर्चा करने के पश्चात् बालाचार्य निपुण नंद जी महाराज ने टोंक नगर में चौमासा की घोषणा की
इस मौके पर कमल सर्राफ पवन कंटान नरेंद्र छामुनिया ओम ककोड़ अंकुर पाटनी धर्मेंद्र जैन सकल दिगंबर जैन समाज टोंक व जिनधर्म प्रभावना समिति ने पादपक्षालन किया एवं शास्त्र भेंट किए इस मौके पर पदम आड़रा शामलाल जैन,भागचंद जैन, राजू सर्राफ, पप्पू नमक, कमल आड़रा, विमल बरवास, प्रदीप नगर, धर्म दाखिया,सुरेन्द्र अजमेरा, रमेश काला, ज्ञान संघी ओम तारा मोहम्मदगढ़, आदि महिलाएं काफी लोग उपस्थित थे

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here