बालाचार्य निर्पूण नंदी जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में टोंक शहर में क्षमावाणी पर्व पर वर्ष भर की कि गई गलतियों की एक दूसरे से करी क्षमा याचना

0
11

फागी संवाददाता

श्री दिगंबर जैन नसिया और बड़ा तख्ता जैन मंदिर में सामूहिक क्षमावाणी पर्व बालाचार्य निपुण नंदी जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसको लेकर सभी लोग एक दूसरे से साल भर में की गई गलतियों क्षमा याचना करी
समाज के अध्यक्ष भागचंद फुलेता और वर्षायोग समिति के अध्यक्ष धर्मचंद दाखिया ने बताया कि पर्यूषण पर्व से अंत में समापन पर क्षमावाणी पर्व के दिन श्री दिगंबर जैन मंदिर बड़ा तख्ता में सायकाल मे श्रीजी के पंचामृत अभिषेक जिसमें दूध ,घी ,केसर ,चंदन सर्व औषधी से भव्य पंचामृत अभिषेक हुए तत्पश्चात श्रीजी की माल पहनाई गई उसके बाद सभी एक दूसरे से पैर छूकर बड़ों का आशीर्वाद लिया एक दूसरे से क्षमा याचना करी एवं समाज के लोग घर घर जाकर क्षमा याचना की साल भर में कोई गलती हो तो माफ करना इस मौके पर सुबह से ही फेसबुक, व्हाट्सप्प, स्टेटस पर भी एक दूसरे से क्षमा याचना करते हुए नजर आए इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी इस मौके पर पदमचंद आड़रा ,श्याम लाल जैन सुरेशचंद संघी पप्पु मलारना, महावीर पासरोटियां, आदि समाज के लोग उपस्थित थे
इसे पूर्व श्री दिगंबर जैन नसिया में 10 लक्षण महामंडल विधान का विश्वशांति महायज्ञ के साथ रिद्धि सिद्धि मंत्र के साथ हवन किया गया और सभी विधान में बैठने वाले सबका सम्मान इस मौके पर श्रावक संस्कार शिविर के सभी शिवयाथीं और सागर जिले से आए विधानाचार्य पंडित मनोज जी शास्त्री को माला दुपट्टा तिलक लगाकर सम्मान किया गया
समापन के मौके पर वर्षायोग समिति के अध्यक्ष धर्मचंद दाखिया एवं समाज के अध्यक्ष भागचंद फुलेता ने सभी का आभार प्रकट किया

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here