बालाचार्य निर्पूण नंदी जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में टोंक शहर में पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याण पर्व पर निर्वाण लड्डू समर्पित किए श्रद्धालुओ

0
71

पार्श्वनाथ के जयकारों से गूंजा जैन नसिया
***

फागी संवाददाता

जैन धर्म के 23वे तीर्थंकर श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व पर श्री दिगंबर जैन नसियाअमीरगंज टोंक में बालाचार्य निपूर्ण नंदीजी महाराज के पावन सानिध्य में हर्ष और उल्लास से मनाया गया।समाज के प्रवक्ता पवन कंटान और कमल सर्राफ ने बताया की इस पावन अवसर पर प्रातःकाल की बेला में श्रीजी को रजत पाण्डुशीला में विराजमान कर क्षीरसागर जल के समरूप जल से अभिषेक शांतिधारा किए गए
जिसका सौभाग्य पारस चंद अमन तनिष्क कंटान और रिंकू कुमार कैलाश चंद फुलेता के साथ अनेक श्रद्धालुओं ने किया तत्पश्चात नित्य नियम पूजा महावीर स्वामी, पार्श्वनाथ भगवान विशेष पूजा अर्चना करके पारस के जयकारों से, काले काले नागों वाले बाबा, अनेक भजनो के साथ श्रद्धालुओं ने भक्तिमय आनंदित के साथ निर्वाण कांड बोलकर 23 वे तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान का निर्माण लड्डू चढ़ाया इस मौके पर मुख्य 23 किलो लड्डू के साथ वे 23 परिवारों के द्वारा 23लड्डू और चढ़ाए गए जिसका पारसचंद अनिल कुमार सुनील कुमार सर्राफ को सौभाग्य प्राप्त हुआ और महावीर प्रसाद धर्मेंद्र कुमार प्रहलाद चंद अनिल कुमार, धर्मचंद अनिल कुमार नेमीचंद जितेंद्र कुमार धर्मचंद अभिषेक कुमार प्रदीप कुमार पीयूष कुमार जिनधर्म प्रभावना समिति, पदमचंद दिनेश कुमार, पदमचंद सुगन कुमार, भागचंद ज्ञानचंद, कैलाश चंद सुनील कुमार, दिनेश कुमार अम्मू कुमार, कौशलकुमार अभिषेक कुमार, धर्मचंद मनोज कुमार, पवन कुमार सुनिल कुमार विमल चंद कमल कुमार श्यामलाल सुनील कुमार, ओम प्रकाश दिनेश कुमार सूरजमल रमेश चंद आदि को मिला बालाचार्य निर्गुण नंदी जी महाराज के मंगल प्रवचन हुए
समाज के अध्यक्ष भागचंद फुलेता एवं वर्षा योग समिति के अध्यक्ष धर्मचंद दाखिया ने बताया कि सोमवार को रात्रि को 8:00 बजे दईं जैन समाज द्वारा भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जैन नसिया में प्रस्तुत किया जाएगा इस मौके पर मुकेश महुआ ने मुझको बुलाना हर साल बाबा पारस से तेरी कठिन डगरिया और पारस नाथ के जयकारों से मधुबन गुंजे रे,,,,,,,, की पंक्तियों के माध्यम से श्रावकों को भाव विभोर कर दिया

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here