महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा बाल दिवस पर अपने शिशु सुरक्षा प्रोजेक्ट के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़वाड़ा में नव प्रसूता शिशुओं के लिए हाईजीन मेडिकेटेड 25 बेबी कीट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक और महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर अजीत कोठिया ने बताया की समारोह की अध्यक्षता रणजीत सिंह सोलंकी ने की, मुख्य अतिथि राजेश पंचाल, विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार रावल सचिव थे ।
कार्यक्रम में चिकित्सालय स्टाफ सदस्यों के साथ नव प्रसूता माताएं भी उपस्थित थी ।पी एच सी ओडवाडा के हर नए जन्म लेने वाले शिशु को आने वाले समय में भी बेबी किट महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा ही उपलब्ध कराए जाएंगे।इस अवसर पर मेडिकल स्टाफ श्रीमती रेणुका परमार तथा राजेश पंचाल को सम्मानित किया गया। संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार अशोक कुमार रावल ने व्यक्त किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha














